10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा की ब्रिगेड सभा आज

कोलकाता: माकपा की ब्रिगेड सभा रविवार को होने वाली है. सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को अपराह्न माकपा के राज्य सचिव विमान बसु, रॉबिन देव समेत अन्य नेता सभा स्थल पहुंचे और वहां होनेवाली तैयारियों का जायजा लिया. बसु ने ब्रिगेड सभा में लाखों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताते […]

कोलकाता: माकपा की ब्रिगेड सभा रविवार को होने वाली है. सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को अपराह्न माकपा के राज्य सचिव विमान बसु, रॉबिन देव समेत अन्य नेता सभा स्थल पहुंचे और वहां होनेवाली तैयारियों का जायजा लिया. बसु ने ब्रिगेड सभा में लाखों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताते हुए कहा कि केंद्रीय आम बजट के बाद लोग भाजपा नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार की असलियत जान चुकी है.

आरोप के मुताबिक बजट जनविरोधी रहा. इधर राज्य में फैली अराजक स्थिति को देख कर लोग मौजूदा तृणमूल सरकार के रवैये से भी वाकिफ हैं. ऐसे में वामपंथी विचारधारा का कोई अन्य विकल्प नहीं है.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ब्रिगेड सभा के जरिये माकपा पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाने की कोशिश में है. विगत लोकसभा चुनाव और हाल ही में हुए बनगांव लोकसभा तथा कृष्णगंज विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच काफी निराशा है. ब्रिगेड सभा को सफल कर यानी काफी तादाद में भीड़ जुटा कर माकपा अगले महीने निकाय चुनाव की तैयारियों की बेहतरीन शुरुआत करना चाहती है. ब्रिगेड सभा को लेकर शनिवार की सुबह से ही सियालदह और हावड़ा स्टेशनों से पार्टी कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. कई जिलों से पार्टी कार्यकर्ता शनिवार की शाम को ही सभा स्थल के निकट पहुंच गये हैं.
विमान बसु ने कहा है कि पार्टी अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेगी कि यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं रहे. इधर ब्रिगेड सभा को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें