11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल : ग्रामीणों ने किया दुष्कर्मी को पुलिस के हवाले

राजमहल/तीनपहाड़ : राजमहल थाना क्षेत्र के जोका गांव में मो राहेत शेख उर्फ कल्लू नामक युवक ने एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. यह घटना चार मार्च बुधवार की शाम की है. पुलिस को जानकारी रात को मिली. बच्ची का शव भी उसी रात बरामद किया […]

राजमहल/तीनपहाड़ : राजमहल थाना क्षेत्र के जोका गांव में मो राहेत शेख उर्फ कल्लू नामक युवक ने एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. यह घटना चार मार्च बुधवार की शाम की है. पुलिस को जानकारी रात को मिली. बच्ची का शव भी उसी रात बरामद किया गया. वहीं ग्रामीणों ने दुष्कर्मी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
इधर, बेटे की इस करतूत से लज्जित पिता ने भी अगले दिन गुरुवार को ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि सूचना पाकर बुलंदशहर में रह रहे बड़े भाई ने भी फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने समय पर उसकी जान बचा ली. मृत बच्ची के पिता के बयान पर 81/15 भादवि की धारा 376, 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
बुलंदशहर में भी बच्ची से किया था दुष्कर्म
राजमहल. दुष्कर्मी मो राहेत शेख उर्फ कल्लू जोबा गांव का ही रहने वाला है. युवक ने पूछताछ के क्रम में कबूला है कि वह छह माह पूर्व उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से भागकर गांव आया है. वहां भी आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. इसी के आरोप में वह भागकर अपने घर आया है. वह बुलंदशहर के बुलंद गेट थानांतर्गत कचहरीगेट स्थित एक होटल में रोटी बनाने का काम करता था.
बेटे के कुकर्म से लज्जित पिता ने दी जान
बच्ची को घुमाने ले गया था
मो राहेत चार मार्च की शाम नाबालिग बच्ची को कंधा में बैठाकर घुमाने ले गया था. देर शाम तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने अपनी बच्ची की खेजबीन शुरू की. परिजनों के साथ घटना को अंजाम देने वाला आरोपित मो राहेत भी बच्ची को खोजने में शामिल हो गया. इसी क्र म में कुछ चरवाहों ने बताया कि बच्ची को राहेत के साथ जल्ला के तरफ जाते देखा है. परंतु वापसी में वो अकेले था.
जिससे परिजनों को शक हुआ. परिजनों ने युवक को पकड़कर मुखिया पिंकी देवी के हवाले कर दिया. मुखिया पति प्रताप राय ने इसकी जानकारी तीनपहाड़ पुलिस पिकेट प्रभारी रमेश कुमार को दी. श्री कुमार ने मुखिया के घर पहुंच कर युवक को हिरासत में ले लिया. युवक के निशानदेह पर ग्रामीणों ने बच्ची के शव को सिमला पोखर के पास से बरामद की.
ट्रेन से कट कर दी जान
पुत्र के कुकर्म से लज्जित पिता मो जबरा शेख ने पांच मार्च को मालदा रेल डिविजन के बाकुड़ी-धमधमिया रेलखंड के बीच पुल संख्या 185/8-9 के बीच सुबह लगभग 9 बजे रेलवे ट्रैक पर डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें