रांची से सटे क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. बच्चे, बड़े व बूढ़े सभी होली की मस्ती में सराबोर नजर आये. बच्चे सड़कों पर होली की हुड़दंग करते दिखे. हाथों में पिचकारी लिये वे हर आने-जाने वालों को रंगों से सराबोर कर रहे थे.
युवक टोली बना कर सड़कों पर निकले और एक दूसरे को गुलाल लगाया. युवक जगह-जगह होली के गीतों पर थिरक रहे थे. रंग खेलने में महिलाएं व बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी जम कर होली खेली. होली खेलने का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा. शाम को सभी ने नये कपड़े पहने और बड़ों के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया, फिर एक दूसरे के घर गये और वहां पकवान का मज लिया.
रातू : रातू सहित इससे आसपास के क्षेत्रों में भी रंगों का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया. बच्चे सुबह से ही पिचकारी लेकर घर से बाहर निकल पड़े. इसके बाद युवकों की टोली सड़कों पर निकली और एक दूसरे को रंग लगाये. शाम को घरों में जाकर बुजुर्गो के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया. पिस्कानगड़ी. नगड़ी प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया. होली को लेकर बच्चे खासे उत्साहित दिखे. सुबह से ही पिचकारी लेकर लोगों को रंग लगाते दिखे. दोपहर बाद नगड़ी के राधा कृष्ण मंदिर, दुर्गा मंदिर व साहेर में त्रिमूर्ति मंदिर में भगवान को अबीर लगाया, फिर लोगों ने एक दूसरे को अबीर लगायी.
कांके. कांके व आसपास के गांवों में होली का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाये. इससे पूर्व गुरुवार को चौड़ी बस्ती, पानीकल, कांके चौक, सीआइपी, अरसंडे, बोड़ेया, होचर, सुकुरहुटू, कदमा, बुकरू व नगड़ी में होलिका दहन किया गया.
बेड़ो. बेड़ो व लापुंग के गांवों में होली उल्लासपूर्ण वातावरण में मनायी गयी. गुरुवार की सुबह से ही लोग सड़कों पर निकल कर एक दूसरे को रंग लगाये. गुरुवार को महावीर चौक बेड़ो, पकलमेड़ी शिव मंदिर व करांजी बजरंग बली मंदिर के समीप होलिका दहन किया गया.
सिकिदिरी. रंगों का त्योहार होली सिकिदिरी सहित इसे सटे क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पांचा स्कूल के मैदान में ग्राम विकास समिति द्वारा पांच मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाये.
मांडऱ मांडर व चान्हो प्रखंड में भी होली की धूम रही़ गुरुवार की रात कई जगह होलिका दहन किया गया, फिर शुक्रवार को एक दूसरे को रंग लगा कर होली मनायी. शनिवार को परंपरा के अनुसार चान्हो के चोरेया गांव में बुढ़आ होली व सोंस मे फगडोल का भी आयोजन किया गया़ हटिया. हटिया क्षेत्र में होली का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया. हटिया महावीर चौक पर शुक्रवार की शाम को फगुआ गीत का लोगों ने आनंद उठाया. इधर, त्योहार को लेकर पुलिस दिन भर सड़कों पर गश्त लगाती रही. पिठोरिया . पिठोरिया व समीप के क्षेत्रों में भी होली की धूम रही. बच्चे, बड़े व बूढ़े सभी ने एक दूसरे को रंग लगाये. कई मुहल्लों में मटका फोड़ प्रतियोगिता हुई.