20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलाशय भूमि पाटने के खिलाफ वामो का निगम के समक्ष प्रदर्शन (फो पेज चार)

हावड़ा : नगर निगम इलाके में लगातार जलाशय भूमि पाटा जाने व अवैध निर्माण करने के खिलाफ शनिवार को जिला वाम मोरचा की ओर से नगर निगम मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. निगम की पूर्व वाम मोरचा बोर्ड में मेयर परिषद सदस्य रहे समीर साहा के नेतृत्व में उक्त प्रदर्शन किया गया. इस बाबत […]

हावड़ा : नगर निगम इलाके में लगातार जलाशय भूमि पाटा जाने व अवैध निर्माण करने के खिलाफ शनिवार को जिला वाम मोरचा की ओर से नगर निगम मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. निगम की पूर्व वाम मोरचा बोर्ड में मेयर परिषद सदस्य रहे समीर साहा के नेतृत्व में उक्त प्रदर्शन किया गया. इस बाबत मौके पर माकपा के वार्ड 31 के पार्षद अशरफ जावेद, अजबहार अली मिद्दे व अन्य नेता मौजूद रहे. इस बाबत मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती और निगम आयुक्त निलांजन चटर्जी को ज्ञापन सौंपने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गयी. मेयर ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पार्षद अशरफ जावेद ने बताया कि निगम में तृणमूल की बोर्ड काबिज होने के बाद से ही अवैध कार्यों का बोलबाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में शासक दल के सह पर पूरे हावड़ा शहर में कानून को ताक पर रख जलाशय भूमि पाट कर वहां अवैध निर्माण किया जा रहा है. श्री जावेद ने बताया कि हावड़ा जूट मिल इलाके में, अवनी मॉल के पास, 35 नंबर वार्ड सहित पूरे शहर में जगह-जगह जलाशयों व तालाबों को पाट कर उस पर निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. इससे एक ओर तो पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं, इस प्रकार से अवैध कार्यों के जारी रहने से समाज विरोधी लोगों का हौसला बढ़ रहा है. इस मामले में निगम कार्रवाई करने के स्थान पर चुप है. उन्होंने कहा कि जल्द इस पर हस्तक्षेप नहीं हुआ तो, बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें