फोटो : अमरनाथ में लकड़ी के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के पास गुरुवार को वन विभाग व पुलिस की छापेमारी में लाखों रुपये का सखुआ का अवैध लकड़ी जब्त हुआ. शुक्रवार को गुप्त सूचना पर मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार व वन विभाग के फोरेस्टर सुरेश राम भुरभुरा पहुंचे. पुलिस ने एक खुले मैदान लाखों रुपये का सखुआ का लकड़ी पाया. छानबीन के दौरान लकड़ी का दावेदार ने लकड़ी का दस्तावेज भी वन विभाग व पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया. दस्तावेज के अनुसार सखुआ की लकड़ी राउरकेला से परमिट के साथ मंगवाया गया था. लेकिन वन विभाग ने संदेहास्पद स्थिति में लकड़ी को जब्त कर छानबीन शुरू की. वन विभाग के अनुसार लकड़ी को आरा मिल में काटने के उद्देश्य से मंगवाया गया था, लेकिन आरा मिल का लाइसेंस ही नहीं है. ऐसी परिस्थिति में पूरा मामला जांच का विषय बनता है. फिलहाल लकड़ी वन विभाग के अधीन जांच के दायरे में है. वन विभाग ने स्थल पर अपना कर्मी भी प्रतिनियुक्त कर दिया है……………….’ भुरभुरा में एक खुले मैदान में लाखों रुपये की सखुआ की लकड़ी जब्त की गयी. प्रथम दृष्टया यह लकड़ी अवैध प्रतीत हो रहा है. लकड़ी के दस्तावेज के अनुसार परमिट तो है लेकिन जहां इसे फाड़ने के लाया गया था, वहां अवैध आरा मिल है. फिलहाल जांच चल रही है. जांच के बाद बिहार काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू करेगी’- राजीव रंजन, डीएफओ, देवघर
भुरभुरा में वन विभाग का छापा, अवैध लकड़ी जब्त
फोटो : अमरनाथ में लकड़ी के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के पास गुरुवार को वन विभाग व पुलिस की छापेमारी में लाखों रुपये का सखुआ का अवैध लकड़ी जब्त हुआ. शुक्रवार को गुप्त सूचना पर मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार व वन विभाग के फोरेस्टर सुरेश राम भुरभुरा पहुंचे. पुलिस ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement