19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हो समाज महासभा का मागे मिलन समारोह आज – फोटो डीएस 1

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली ने कहा कि 8 मार्च को को-ऑपरेटिव कॉलेज कैंपस में मागे मिलन समारोह मनाया जायेगा. वे टुइलाडुंगरी में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसमें कॉलेज शिक्षक, बीडीओ, सीओ, छात्र, युवा और मानकी मुंडा-दिउरी को आमंत्रित किया गया है. […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली ने कहा कि 8 मार्च को को-ऑपरेटिव कॉलेज कैंपस में मागे मिलन समारोह मनाया जायेगा. वे टुइलाडुंगरी में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसमें कॉलेज शिक्षक, बीडीओ, सीओ, छात्र, युवा और मानकी मुंडा-दिउरी को आमंत्रित किया गया है. पारंपरिक वेश-भूषा में आने वालों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया जायेगा. मौके पर संजय गागराई, बीर सिंह बिरुली, लाल सिंह सिरका, रवि सावैयां, उपेंद्र, अर्जुन पूरती, रवि सामड, कृष्णा बिरुआ, मनोज मेलगांडी, सिकंदर कुंकल, राधेश्याम सिंकु, राजेश कोड़ा, चेम सोय, गोपाल सोय, श्याम सिंह कुंटिया, बिरसा सावैयां, अंकित बोदरा, सरदार सिंकू, सोमा पूरती, विजय बानरा, हरि होनहागा, चंद्रा चातोंबा व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें