हेडिंग ::: गैर आदिवासी को बनाये प्रदेश अध्यक्षवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड प्रदेश कांग्रेस के दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है. पत्र में किसी गैर आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की अपील की गयी है. कहा गया है कि झारखंड में कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है. इसका प्रमुख कारण है कि किसी भी गैर आदिवासी योग्य सक्षम और अनुभवी नेता को प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर नहीं सौंपा जाना. हम आदिवासी विरोधी नहीं हैं, इन्हें जो हक मिलता है मिले. लोकसभा, विधानसभा, नौकरी और प्रोन्नति में इन्हें प्राथमिकताएं दी जायें. राज्य में गैर आदिवासियों की संख्या लगभग 76 प्रतिशत है. जब से राज्य का गठन हुआ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान आदिवासी नेता ने ही संभाली. इसके बावजूद आदिवासी समाज में हमारी लोकप्रियता दिन-ब-दिन घटती गयी. लोकसभा और विधानसभा में कांग्रेस की सीट लगातार घट रही है. पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेवारी वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की है. संगठन में इनकी पकड़ नहीं है. पत्र में कामता उपाध्याय, श्याम नारायण मिश्र, हाजी मतलूब इमाम, सुनील चौधरी, राकेश सिन्हा, अरुण कुमार साहा, मणि शंकर तिवारी, धमेंर्द्र सिंह समेत दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेसियों ने हस्ताक्षर किये हैं.
दो दर्जन कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, लगायी गुहार
हेडिंग ::: गैर आदिवासी को बनाये प्रदेश अध्यक्षवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड प्रदेश कांग्रेस के दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है. पत्र में किसी गैर आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की अपील की गयी है. कहा गया है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement