13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले मिले, दी होली की बधाई

चंदवा. प्रखंड में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनायी गयी. बच्चे, युवा व बड़े रंग-पिचकारी के साथ होली के गीत गाते निकले. एक-दूसरे को रंग लगाया. युवकों की टोली उत्साह में थी. कई लोग नशे में डूबे थे. दोपहर बाद लोगों ने अबीर लगा कर बड़ों का आशीर्वाद लिया. मित्रों को पकवान खिलाये गये. […]

चंदवा. प्रखंड में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनायी गयी. बच्चे, युवा व बड़े रंग-पिचकारी के साथ होली के गीत गाते निकले. एक-दूसरे को रंग लगाया. युवकों की टोली उत्साह में थी. कई लोग नशे में डूबे थे. दोपहर बाद लोगों ने अबीर लगा कर बड़ों का आशीर्वाद लिया. मित्रों को पकवान खिलाये गये. अबीर लगा कर लोगों से गले मिले. होली की शुभकामनाएं दी. नये परिधान में सुसज्जित युवक व बच्चे आसपास के मुहल्लों में घूमते रहे. गाजे-बाजे के साथ होली गीत पर लोग थिरकते रहे. विश्वकप में भारत व वेस्ट इंडीज के बीच मैच चलने के कारण काफी संख्या में लोग टीवी से चिपके रहे. भारत की जीत व होली पर जम कर आतिशबाजी की गयी. होली को लेकर मुर्गा व मटन की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी. इससे पूर्व गुरुवार की शाम बुध बाजार शिव मंदिर परिसर में होलिका दहन किया गया. आचार्य पंडित गोपाल वैद्य ने विधिपूर्वक होलिका दहन का पूजन कराया. लोगों ने परिक्रमा कर पूजन किया. नये अनाज को पका कर बतौर प्रसाद ग्रहण किया. पर्व को लेकर पुलिस गश्ती करती रही. देर शाम लोगों ने मां उग्रतारा मंदिर नगर में चैत्र नववर्ष के मौके पर मातेश्वरी को नमन किया. इधर होली के दिन प्रखंड कार्यालय के समीप बाइक दुर्घटना में बिट्टू नामक युवक घायल हो गया. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें