तसवीर : सुनील गुप्ता की एलटीटीई एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से खुलीआज से खुलनेवाली राजधानी सहित अन्य ट्रेनों में वेंटिग वरीय संवाददाता रांची. राजधानी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों में शनिवार को भीड़ लगी रही. होली का त्योहार मनाने के बाद कई लोग अपने गंतव्य की ओर गये. रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया गोमो के किसी भी श्रेणी में कोई सीटें उपलब्ध नहीं थीं, जिस कारण यात्री परेशान रहे. कई यात्रियों का टिकट वेटिंग में था. उनका टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण उनलोगों अपनी यात्रा की तिथि आगे बढ़ा दी. इस ट्रेन में चौदह मार्च तक कोई टिकट उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा रविवार को रांची से खुलनेवाली राजधानी, यशवंतपुर, तपस्विनी, स्वर्ण जयंती, एल्लेपी सहित कई अन्य ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं. शनिवार को हटिया से खुलनेवाली हटिया-मुंबई एलटीटीई एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से खुली. मालूम हो कि इस ट्रेन में स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का कोच लगता है, जो बीती रात आने के बजाय सुबह में हटिया आयी, जिस कारण एलटीटीई एक्सप्रेस विलंब से खुली. यात्रियों ने कहा कि हटिया स्टेशन में ट्रेन के खुलने के बारे में कोई सूचना नहीं प्राप्त हो रही थी, जिस कारण हमलोग परेशान रहे. विलंब से आने के कारण एलटीटीई एक्सप्रेस को रिशिड्यिूल किया गया था. वहीं, शनिवार को भी रांची आनेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रविवार की सुबह में रांची आयेगी. जम्मूतवी एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे विलंब से आयी. रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से खुली.
BREAKING NEWS
राजधानी सहित अन्य ट्रेनों में भीड़
तसवीर : सुनील गुप्ता की एलटीटीई एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से खुलीआज से खुलनेवाली राजधानी सहित अन्य ट्रेनों में वेंटिग वरीय संवाददाता रांची. राजधानी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों में शनिवार को भीड़ लगी रही. होली का त्योहार मनाने के बाद कई लोग अपने गंतव्य की ओर गये. रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया गोमो के किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement