होली के दिन ही घटना को दिया अंजाम * हलई ओपी के तिसवारा गांव में हुई घटनामोरवा, प्रतिनिधि . होली के दिन जब सारी दुनिया रंगों में सराबोर होकर जश्न मना रही थी, वहीं दूसरी ओर पैसे नहीं मिलने से खफा महिला फंदे से झूल गयी. घटना हलई ओपी क्षेत्र के तिसवारा गांव में शुक्रवार को हुई. मृतका चंदन ठाकुर की पत्नी संजू देवी (28) है. सूत्रों ने बताया कि मृतका का पति छोटा मोटा काम कर परिवार का भरण पोषण किया करता था. आर्थिक तंगी के कारण बराबर पारिवारिक कलह होते रहते थे. घर के झंझट से उब कर वह यदा कदा अपने मायके उजियारपुर चली जाती थी. उसके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि होली के लिए कुछ पैसे का इंतजाम कर बच्चों के कपड़े एवं अन्य सामानों की खरीदारी तो की गयी लेकिन बीबी के नकद रुपये के डिमांड करने में अपनी असमर्थता जतायी. इसी के बाद विवाद बढ़ने लगा. चिड़चिड़ा स्वभाव के कारण वह इसे सह नहीं सकी और अपने गले में फंदे डाल कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार चौधरी सदल बल पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के मायके वालों की इसकी सूचना दी गयी है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. घटना के बाद परिवार सदमे में हैं. मां के शव से लिपटकर रो रहे दोनों अबोध बच्चों के करुण क्रंदन से कलेजा तार तार हो रहा था. टोले में होली का जश्न मातम में तब्दील हो गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
होली में नहीं मिले पैसे तो फंदे पर झूल गयी संजू
होली के दिन ही घटना को दिया अंजाम * हलई ओपी के तिसवारा गांव में हुई घटनामोरवा, प्रतिनिधि . होली के दिन जब सारी दुनिया रंगों में सराबोर होकर जश्न मना रही थी, वहीं दूसरी ओर पैसे नहीं मिलने से खफा महिला फंदे से झूल गयी. घटना हलई ओपी क्षेत्र के तिसवारा गांव में शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement