13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को रीगा चीनी मिल घेरेंगे किसान

— संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा की बैठक में लिया गया निर्णय– किसानों की जागरूकता को लेकर शुरू किया अभियान– मिल प्रबंधन और सरकार पर लगाया शोषण का आरोपसीतामढ़ी : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के बैनर तले सैकड़ों किसान आगामी 20 मार्च को रीगा चीनी मिल का घेराव करेंगे. मेजरगंज प्रखंड के डायन कोठी चौक पर […]

— संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा की बैठक में लिया गया निर्णय– किसानों की जागरूकता को लेकर शुरू किया अभियान– मिल प्रबंधन और सरकार पर लगाया शोषण का आरोपसीतामढ़ी : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के बैनर तले सैकड़ों किसान आगामी 20 मार्च को रीगा चीनी मिल का घेराव करेंगे. मेजरगंज प्रखंड के डायन कोठी चौक पर जिला कमेटी सदस्य व स्थानीय नेता ओमप्रकाश कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष प्रो आनंद किशोर, रीगा इकाई के अध्यक्ष राम कैलाश सिंह, महासचिव सर्वजीत यादव, सचिव चंदेश्वर चौधरी, रामबाबू सिंह, संजीव कुमार, नागेंद्र सिंह, फकीरा पंडित समेत ने कहा कि किसानों के शोषण के लिए राज्य सरकारऔर मिल प्रबंधन में मिलीभगत है. इन परिस्थितियों में विवश होकर किसानों ने गन्ना की खेती बंद करने का निर्णय लिया है. मोरचा के ‘खेत से सड़क तक संघर्ष’ अभियान के तहत नये सत्र में गन्ने की खेती बंद करने व 20 मार्च को चीनी मिल के घेराव का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम की सफलता को ले मेजरगंज प्रखंड के डायन कोठी, डायन छपरा, बसबीट्टी तथा डिहठी के किसानों से संपर्क किया गया. इलाके लोगों ने मोरचा के अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया. बैठक में कहा गया कि मिल प्रबंधन ने किसानों का एक अरब रुपया बकाया रखा है. किसान अपनी कमाई पाने के लिए मोहताज है और सरकार व जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें