फोटो है कोलकाता. हरियाणा नागरिक संघ के होली प्रीति सम्मेलन के अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों से आये कवियों ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. कवि हेमंत पांडेय, रामबाबू सिकरवार, अभिराम पाठक, पीयूष नगोइच, रश्मि किरण व जयकुमार रुसवा द्वारा प्रस्तुत वीर, श्रृंगार व हास्य रस की रचनाओं ने वाहवाही बटोरी. रश्मि किरण द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात जयकुमार रुसवा ने खेत तरसता है पानी को हमारे देश में एवं नाम को गुलशन मगर हरियालियों से दूर व दूध के फटने का डर उन्हें सताता है जिन्हें रसगुल्ला बनाना नहीं आता है सुनाकर श्रोताओं की तारीफ पाई. हेमंत पांडेय ने शादी के लिए लड़के का साक्षात्कार व प्यार-मोहब्बत के चक्कर में शेर की शक्ल कुत्ते जैसी हो गयी तथा मच्छर ने काटते हुए नहीं देखा कि वह हिंदू या मुसलमान… सुना कर सबका प्यार पाया. पीयूष नगोइच ने आजादी की कीमत बहुत चुकानी पड़ती है तथा रामबाबू सिकरवार व अभिराम पाठक ने हास्य रचनाओं को सुनाकर हरियाणा भवन में उपस्थित श्रोताओं का खूब आशीर्वाद पाया. संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल धनानियां ने स्वागत भाषण में दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिये रचना सुनाकर पश्चिम बंगाल में शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार के क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी. संस्था के सचिव गोरधन निगानियां , समाजसेवी किरपाराम गोयल, धनराज चांदवासिया, गोविंदराम ढाणेवाल, सत्यनारायण गुप्ता, रामचंद्र बड़ोपलिया, अजय धोणा, सुभाष जैन, भागीरथमल गोयल, श्यामलाल गोयल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, रमेश केडिया, गणेश धनानिया व हरियाणा समाज के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे.
Advertisement
हरियणा नागरिक संघ का हास्य कवि सम्मेलन
फोटो है कोलकाता. हरियाणा नागरिक संघ के होली प्रीति सम्मेलन के अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों से आये कवियों ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. कवि हेमंत पांडेय, रामबाबू सिकरवार, अभिराम पाठक, पीयूष नगोइच, रश्मि किरण व जयकुमार रुसवा द्वारा प्रस्तुत वीर, श्रृंगार व हास्य रस की रचनाओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement