गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने नगालैंड में एक लड़की से दुष्कर्म के कथित आरोपी एक असमिया युवक की पीट-पीट कर हत्या की घटना की निंदा करते हुए इसे ‘बर्बर, जघन्य और अमानवीय’ करार दिया. विपक्षी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआइयूडीएफ) ने भी घटना की भर्त्सना करते हुए इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और सीबीआइ से इसकी जांच कराये जाने की मांग की. गोगोई ने एक बयान में कहा, ‘जिस तरह, हिरासत से पकड़कर युवक को घसीटा गया और भीड़ ने सरेआम सड़कों पर उसकी नृशंसता से हत्या कर दी यह पूरी तरह से निंदनीय है.’ उन्होंने घटना को ‘बर्बर, जघन्य और अमानवीय’ करार दिया और कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती और इस ‘जघन्य अपराध’ में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव दोनों स्तर पर घटना के बारे में बात की गयी है. वहीं, विपक्षी एआइयूडीएफ अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि घटना ‘अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण है.’ उन्होंने कहा, ‘घटना से दीमापुर में सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है. अब दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठानों और मसजिदों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. हम इस घटना की सीबीआइ जांच की मांग करते हैं.’
BREAKING NEWS
Advertisement
गोगोई ने दीमापुर की घटना को बताया ‘बर्बर’
गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने नगालैंड में एक लड़की से दुष्कर्म के कथित आरोपी एक असमिया युवक की पीट-पीट कर हत्या की घटना की निंदा करते हुए इसे ‘बर्बर, जघन्य और अमानवीय’ करार दिया. विपक्षी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआइयूडीएफ) ने भी घटना की भर्त्सना करते हुए इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और सीबीआइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement