8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 29 रन से हराया

आकलैंड : विश्वकप क्रिकेट पूल बी के एक रोमांचक मैच मेंआज पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 29 रन से हराया. बारिश से बाधित हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 222 रन बनाये. चूंकि मैच में बारिश के कारण बाधा आयी है, इसलिए जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को […]

आकलैंड : विश्वकप क्रिकेट पूल बी के एक रोमांचक मैच मेंआज पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 29 रन से हराया. बारिश से बाधित हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 222 रन बनाये. चूंकि मैच में बारिश के कारण बाधा आयी है, इसलिए जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 47 ओवर में 232 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया है.कप्तान मिसबाह उल हक की 56 रन की धैर्यपूर्ण पारी के बावजूद पाकिस्तान आज यहां क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित 47 ओवर के पूल बी मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 222 रन पर ढेर हो गया.

पारी की शुरुआत करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने 49 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली जबकि मिसबाह ने भी अर्धशतक बनाया. अन्य बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे जिससे टीम 46 . 4 ओवर में ऑल आउट हो गयी. अनुभवी यूनिस खान (37) और शाहिद अफरीदी (22) हालांकि कुछ देर विकेट पर टिकने में सफल रहे.

मिसबाह ने 86 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे और इस दौरान वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किये. उन्होंने एक छोर संभाले रखा. वनडे क्रिकेट में 42 अर्धशतक जड़ चुके मिसबाह को हालांकि अब भी पहले शतक का इंतजार है.

पाकिस्तान को हालांकि एक बार फिर बड़ी साझेदारी नहीं होने का खमियाजा भुगतना पड़ा. टीम की ओर से एकमात्र अर्धशतकीय साझेदारी सरफराज और यूनिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रन की रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें