सासाराम : बिहार के रोहतास जिला के चेनारी थाना अंतर्गत सदोखर गांव में बीती रात होलिका दहन के बाद एक तालाब में नहाने गए दो किशोर की डुबने से मौत हो गई. सासाराम अनुमंडल पुलिस अधिकारी अलख निरंजन चौधरी ने आज बताया कि मृतकों में सदोखर गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र्र सत्यम कुमार (10) और अयोध्या सिंह के पुत्र छोटू कुमार (12) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला गया है. सुनील ने अपने पुत्र के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है जबकि अयोध्या सिंह अभी तक घटनास्थल नहीं पहुंच पाए हैं. दोनों किशोर रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं.