Advertisement
सुरक्षा व्यवस्था के मामले में लापरवाही न बरतें : एसपी
लूट की कहानी रची, पुलिस ने लिया हिरासत में झुमरीतिलैया : शहर के सुंदर होटल परिसर में स्थित इलाहाबाद बैंक में बुधवार को पहले पैसा जमा करने आये बुजुर्ग ने लूट की शिकायत की. बाद में यह पूरा मामला उलझ गया. पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी […]
लूट की कहानी रची, पुलिस ने लिया हिरासत में
झुमरीतिलैया : शहर के सुंदर होटल परिसर में स्थित इलाहाबाद बैंक में बुधवार को पहले पैसा जमा करने आये बुजुर्ग ने लूट की शिकायत की. बाद में यह पूरा मामला उलझ गया. पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी ली, तो सामने आया कि उक्त व्यक्ति ने खुद ही लूट की कहानी रची. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
अमानत मियां (बिरसोडीह निवासी) बैंक में 19500 रुपये जमा करने आया था. इसके लिए उसने परची भरते हुए टोकन नंबर 16 भी प्राप्त किया. उसने पैसे जमा करने के लिए नंबर भी लगाया. पर इसी बीच उसने यह आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उसे घुसा मार कर गिरा दिया और पैसे लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बैंक का सीसी टीवी फुटेज खंगाला तो सामने आया कि वह व्यक्ति पैसा जमा करने के लिए लाइन में लगा तो जरूर था, पर अचानक गायब हो गया.
फुटेज में ऐसी कोई बात नहीं थी.
स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों व उपायुक्त के कई बार निरीक्षण के बाद भी सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधर नहीं रही है. बुधवार को यहां तो लापरवाही की हद दिखी. सतगावां के रतनपुर की मो जीरा (पति भूषण राय) को पैर टूटने के बाद यहां भरती कराया गया. पैर का प्लास्टर तो हुआ पर वार्ड में शिफ्ट करने के लिए स्ट्रेचर नहीं लाया गया. मजबूरी में महिला को उसके बेटा व बहू गोद में उठा कर वार्ड ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement