रामगढ़ : रामगढ़ थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. मुख्य रूप से बीडीओ पवन कुमार महतो, इंस्पेक्टर अनिल कुमार व छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षण एनएन तिवारी मौजूद थे. मौके पर रामगढ़ बीडीओ पवन कुमार महतो ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है. इसे मिलजुल कर मनायें.
उन्होंने कहा कि पुलिस हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखेगी. इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस शहर के सभी चौक-चौराहे पर विशेष चौकसी करेगी. मौके पर राजू चतुर्वेदी, बलजीत सिंह बेदी, कमल बगड़िया, संतोष तिवारी, विमल बुधिया, अरुण कुमार राय, उमेश प्रसाद, दुर्गा प्रसाद सिंह, उमेश कुशवाहा, अनमोल सिंह, नसीम अहमद कुरैसी, आसीफ इकबाल, लालबिहारी महतो, महेंद्र मुंडा, भानु यादव, एस मालाकार, नमेंद्र चंचल, मजहर वारिस, रीना देवी मेहता, केडी यादव आदि मौजूद थे.