बेनीपट्टी : प्रखंड के विभिन्न भागों में बुधवार को होली मिलन समारोह का खूब दौर चला. दलगत भावना से ऊपर उठकर स्थानीय डॉ एनसी कॉलेज के प्रांगण में सर्वदलीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित लोगों ने रंग में भंग डालकर अबीर-गुलाल उड़ाये.
और एक दूसरे से गले मिलकर आपसी भाइचार, समरसता व प्रेम का संदेश दिया. समारोह में डॉ अयोध्यानाथ झा, जिला पार्षद अशोक झा, डॉ पीआर सुल्तानियां, मिथिला राज्य जनसंघर्ष समिति के नेतृत्वकर्ता मनोज कुमार मिश्र, विनय कुमार झा, पवन भारती, राम लखन राम, अनुराग सहनी, पंसस काशी नाथ झा मंगल व ललित सिंह, प्रो भवानंद झा, मुखिया अजीत पासवान सहित क्षेत्र के अन्य विभिन्न राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों के लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों व आमजनों ने भाग लिया.
वहीं विद्यापति चौक पर स्थानीय लोगों व व्यवसायियों ने समारोह पूर्वक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें शामिल निशांत आलोक, गोपेश झा, श्याम साह आदि ने एक दूसरे को अबीर- गूलाल लगाकर गले मिलाया. यहां के कार्यक्रम में काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी. जबकि महिला फागुआ मिलन समारोह के तहत मध्य विद्यालय चतरा में होली मिलन का आयोजन किया गया. मधुर गीत ने होली मिलन में चार चांद लगा दिया. सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया गया. महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया. इसके आयोजक ब्रह्मपुरा पंचायत के मुखिया अजीत पासवान थे.