22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली: 25 मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा पटना

— जिला पर नजर रखेंगे 244 दंडाधिकारी — सभी अनुमंडलों में रहेगी तैनाती संवाददाता,पटना होली पर पटना जिला में विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए 244 दंडाधिकारी लगाये गये हैं. राजधानी में 20 रेगुलर दंडाधिकारी के साथ 5 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट निगरानी रखेंगे. सभी अनुमंडल मुख्यालय भी मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहेंगे. पटना सिटी अनुमंडल में 42, […]

— जिला पर नजर रखेंगे 244 दंडाधिकारी — सभी अनुमंडलों में रहेगी तैनाती संवाददाता,पटना होली पर पटना जिला में विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए 244 दंडाधिकारी लगाये गये हैं. राजधानी में 20 रेगुलर दंडाधिकारी के साथ 5 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट निगरानी रखेंगे. सभी अनुमंडल मुख्यालय भी मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहेंगे. पटना सिटी अनुमंडल में 42, मसौढ़ी अनुमंडल में 34, पालीगंज में 24, बाढ़ में 78 और दानापुर में 41 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि वे अपने इलाकों में खास नजर रखेंगे. जहां जरूरी हो वहां दंड प्रक्रिया की धारा 151 और 107 के तहत कार्रवाई करें. छोटी सी घटना पर भी नजर रखें व असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार करें. कंट्रोल रूम बने : जिला स्तर पर दो विशेष कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेंगे. 0612-2219810 के अलावा 2219234 और 222331 भी काम करेगा. इस पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है. साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने पर एसडीओ को तुरंत फोन कर सकते हैं.हुड़दंगियों पर भी नजर : एक स्पेशल टीम भी बनी है जो केवल होली के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर नजर रखेगी. सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि होली में युवा अपने वाहन के जरिये सड़क पर निकलते हैं. इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन यदि हंगामा किया और शराब के नशे में लहरिया कट चला कर लोगों को परेशान करने की कोशिश की गयी, तो कार्रवाई होगी. ऐसे लोगों पर सीसीटीवी के जरिये कंट्रोल रूम से नजर रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें