-कुरसेला: डीडीसी की जांच में 68 लाख की राशि का नहीं दिया लेखा-जोखाप्रतिनिधि, कुरसेलाडीडीसी राधेश्याम साह ने बुधवार को प्रखंड के विकास कार्य गति का जायजा लिया. डीडीसी ने जांचों उपरांत इंदिरा आवास से संबंधित मामलों के कार्य में 10 प्रतिशत निष्पादन का गति पाया. जिसके लिए प्रखंड के पदाधिकारियों व कर्मियों को 31 मार्च तक 30 प्रतिशत कार्य लक्ष्य पूरा करने का डीडीसी ने निर्देश दिया है. मामले में डीडीसी श्री साह ने बताया कि एमएसडीपी में 35 व कालाजार व इंदिरा आवास का 14 मामला लंबित पाया गया. उन्होंने नाजीर शतीश को प्रभार देने का सख्त निर्देश दिया. जांचों उपरांत केश बुक का 68 लाख अग्रिम राशि का हिसाब नहीं मिल पाया है. जिसका ब्योरा देने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है. राशि का ब्योरा प्रस्तुत नहीं करने पर नाजीर पर प्राथमिकी दर्ज होगी. उनहोंने कहा कि प्रखंड में प्राप्त हुए 130 पत्र में महज 14 पन्ने का लॉग बुक खुल पाया है. इसके आलोक में कार्य हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रखंड में कई मामलों का कार्य असंतोषजनक है. डीडीसी ने तकरीबन चार घंटे तक निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण से बीडीओ सहित अन्य कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही.
BREAKING NEWS
हिसाब नहीं दिया तो नाजीर पर होगा मुकदमा
-कुरसेला: डीडीसी की जांच में 68 लाख की राशि का नहीं दिया लेखा-जोखाप्रतिनिधि, कुरसेलाडीडीसी राधेश्याम साह ने बुधवार को प्रखंड के विकास कार्य गति का जायजा लिया. डीडीसी ने जांचों उपरांत इंदिरा आवास से संबंधित मामलों के कार्य में 10 प्रतिशत निष्पादन का गति पाया. जिसके लिए प्रखंड के पदाधिकारियों व कर्मियों को 31 मार्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement