21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर थानाध्यक्ष का अरथी जुलूस निकाला

फोटो-1परिचय- नगर थानाध्यक्ष की निकाली गई अर्थी जुलूस में भाकपा माले के नगर सचिव सदीक भारती व अन्यदरभंगा . एक तरफ अपराधी बेलगाम छुट्टा घूम रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दरभंगा पुलिस माले नेता बालेश्वर पासवान के हत्यारे श्याम भारती पर अभी तक कोई कार्रवाई करने में विफल रही है. यह आरोप लगाते हुए नगर […]

फोटो-1परिचय- नगर थानाध्यक्ष की निकाली गई अर्थी जुलूस में भाकपा माले के नगर सचिव सदीक भारती व अन्यदरभंगा . एक तरफ अपराधी बेलगाम छुट्टा घूम रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दरभंगा पुलिस माले नेता बालेश्वर पासवान के हत्यारे श्याम भारती पर अभी तक कोई कार्रवाई करने में विफल रही है. यह आरोप लगाते हुए नगर थानाध्यक्ष के खिलाफ भाकपा माले ने अरथी जुलूस सह प्रतिवाद मार्च निकाला. मौके पर दरभंगा टावर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के नगर सचिव मो. सदीक भारती एवं पार्टी के जिला क मेटी सदस्य देवेंद्र कुमार साह ने कहा कि खेसरा 15278 जो सरकारी डबरा है उस पर अतिक्रमित है, लेकिन अतिक्र मणकारी भू-माफिया के दरवाजे पर बैठकर गलत खेसरा पर जांच प्रतिवेदन तैयार कर 107 की अनुशंसा कर नगर थाना न्यायालय को भी गुमराह किया है. इसके खिलाफ दरभंगा प्रशासन समय रहते न्याय पूर्ण कार्रवाई नहीं किया तो आर-पार आंदोलन होगा. अरथी जुलूस सह प्रतिवाद मार्च रत्नोपट्टी से चलकर महराजी पुल, रामचौक, गुल्लोबाड़ा होते हुए दरभंगा टावर पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें