फोटो संख्या : 13* अभिव्यक्ति के तत्वावधान में बसंतोत्सव सह हास्य व्यंग कवि सम्मेलन दलसिंहसराय. होली को लेकर साहित्यिक व सामाजिक संस्था अभिव्यक्ति के तत्वावधान में बसंतोत्सव सह हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा, डीएसपी पंकज कुमार, पुनि लक्ष्मण प्रसाद व थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने संयुक्त रूप से की. अध्यक्षता चांद मुसाफिर ने की. मौके पर होली के मद्देनजर संस्था की ओर से विजयवंत कुमार चौधरी को मूर्खाधिराज, लक्ष्मी महतो को मूर्खाधिपति व लक्ष्मण प्रसाद को मूर्खपति की उपाधि से नवाजा गया. वहीं आयोजित हास्य व्यंग कवि सम्मेलन में कवियों व कवियत्रियों की रचनाओं ने होली का उल्लास भरते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया. विनोद समीर के फागुन का महीना, वातावरण हो गया दिवाना, सीताराम शेरपुरी के चार करोड़ के विस्तर दावे, हितलाल पाठक के मारेले तौं हमरा एक पटका, शैलेंद्र शर्मा त्यागी के मोदी राज में तंबाकू मंहगा व अन्य रचनाओं पर ठहाके लगे. एसडीओ वरुण ने होली की शुभाकामनाएं देते हुए सादगी व सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की. संचालन सीताराम शेरपुरी व प्रवीण प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से की. मौके पर पवन कुमार, अरुण कुमार झा, सच्चिदानंद पाठक, मिथिलेश कुमारी, चित्ररेखा, पीआरपी शर्मा, रामचंद्र चौधरी, डा. अरविंद ज्योति, प्रह्लाद प्रसाद सिंह समेत अन्य की सक्रिय भागीदारी रही. दूसरी तरफ रामपुर जलालपुर स्थित काली मंदिर परिसर में भाजपाइयों ने होली मिलन समारोह मनाया. इसका नेतृत्व कपिलदेव चौधरी ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, लोजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, रमेश राय, योगी राय आदि मौजूद थे.
Advertisement
बसंतोत्सव में उड़े गुलाल, कवि सम्मेलन में झूमे श्रोता
फोटो संख्या : 13* अभिव्यक्ति के तत्वावधान में बसंतोत्सव सह हास्य व्यंग कवि सम्मेलन दलसिंहसराय. होली को लेकर साहित्यिक व सामाजिक संस्था अभिव्यक्ति के तत्वावधान में बसंतोत्सव सह हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा, डीएसपी पंकज कुमार, पुनि लक्ष्मण प्रसाद व थानाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement