15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….आज बिरज में होली रे रसिया…

पाल्हे खुर्द में होली मिलन समारोह का आयोजनफोटो-4 डालपीएच-1कैप्सन-होली गाते कलाकारप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू). पाटन प्रखंड के पाल्हे खुर्द में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह ने क हा कि होली आपसी एकता व भाईचारगी को बढ़ावा देती है. होली में […]

पाल्हे खुर्द में होली मिलन समारोह का आयोजनफोटो-4 डालपीएच-1कैप्सन-होली गाते कलाकारप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू). पाटन प्रखंड के पाल्हे खुर्द में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह ने क हा कि होली आपसी एकता व भाईचारगी को बढ़ावा देती है. होली में लोग जात-पात भूल कर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हैं. लोग सभी पुराने बैर को भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. उन्होंने लोगों से होली में फूहड़ गीतों से परहेज करने की अपील की. उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की. इस मौके पर भोजपुरी कलाकार शिव कुमार चौधरी व दयाकांत तिवारी ने भोले बाबा कुंज गलिय…, आज बिरज में होली रे रसिया…, पनिया लाले लाल ए गौरा…, हमरो के चाही,भर फागुन महिनवा रंग में पिया हो… सहित कई होली गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर गणेश शुक्ला, बलराम शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, श्यामसुंदर शुक्ला, योगेंद्र शुक्ला, जयंत शुक्ला, सुभाषचंद्र शुक्ला, नवीन शुक्ला, संतोष शुक्ला, शंभुनाथ शुक्ला, आकाशवाणी- दूरदर्शन के कलाकार शिशिर कुमार शुक्ला, सहस्त्राजित शुक्ला, रामप्रवेश शुक्ला, मुरलीधर शुक्ला, सोनू शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.२

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें