मेदिनीनगर. रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार निवासी रामनाथ प्रजापति ने सोनू प्रजापति हत्याकांड के आरोपी भोला यादव उर्फ मुकेश यादव को पुन: रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की मांग पलामू एसपी से की है. श्री प्रजापति ने इस संबंध में एसपी मयूर पटेल को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि हुटार निवासी भोला यादव उर्फ मुकेश यादव अपराधी प्रवृत्ति का है. 18 अप्रैल 2014 को उसने उनके नाती सोनू प्रजापति का छहमुहान से अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. 24 जनवरी 2015 को चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारीढोढा जंगल से सोनू का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में भोला यादव उर्फ मुकेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. आवेदन में कहा गया है कि आरोपी भोला यादव फिलहाल जेल में बंद है. वह बलात्कार के मामले में जेल में है. 20 फरवरी को सोनू हत्याकांड मामले में चैनपुर पुलिस ने भोला यादव को रिमांड पर लिया था और पूछताछ की थी. श्री प्रजापति ने कहा कि चैनपुर पुलिस ने कोरम पूरा करने के लिए पूछताछ की. इससे वे संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने एसपी से इस मामले में अपने स्तर से पुन: आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का आग्रह किया है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके.
BREAKING NEWS
आरोपी को पुन: रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की मांग
मेदिनीनगर. रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार निवासी रामनाथ प्रजापति ने सोनू प्रजापति हत्याकांड के आरोपी भोला यादव उर्फ मुकेश यादव को पुन: रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की मांग पलामू एसपी से की है. श्री प्रजापति ने इस संबंध में एसपी मयूर पटेल को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि हुटार निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement