16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल के 25 हजार नये 2जी और 3जी टावर लगेंगे

नयी दिल्ली: सरकार ने बीएसएनएल की कनेक्टिविटी में सुधार और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के मकसद से 2 जी और 3 जी के 25 हजार नये टावर स्थापित करने का फैसला लिया है. हालांकि बीएसएनएल और एमटीएनएल वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं तथा बाजार हिस्सेदारी में नुकसान और बढ़ते खर्चे के कारण […]

नयी दिल्ली: सरकार ने बीएसएनएल की कनेक्टिविटी में सुधार और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के मकसद से 2 जी और 3 जी के 25 हजार नये टावर स्थापित करने का फैसला लिया है. हालांकि बीएसएनएल और एमटीएनएल वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं तथा बाजार हिस्सेदारी में नुकसान और बढ़ते खर्चे के कारण उनके राजस्व में कमी आती जा रही है.
सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बीएसएनएल की खराब हालत के लिए पिछले पांच सालों में किसी प्रकार का निवेश नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया और इसके लिए पिछली संप्रग सरकार को दोषी बताया.
मंत्री के इस वक्तव्य का विपक्ष में बैठे कांग्रेसी सदस्यों ने हालांकि कड़ा विरोध किया. प्रसाद ने अपने जवाब के समर्थन में आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि बीएसएनएल और एमटीएनएल वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं तथा बाजार हिस्सेदारी में नुकसान और बढते खर्चे के कारण उनके राजस्व में कमी आती जा रही है.
उन्होंने बताया कि एमटीएनएल वित्तीय संकट के कारण अपने नेटवर्क के विस्तार, आधुनिकीकरण में निवेश करने में असमर्थ रही है. इसी प्रकार बीएसएनएल वर्ष 2009 से 2013 की अवधि से नेटवर्क विस्तार में निवेश नहीं कर पाया है.
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल के मोबाइल कनेक्शनों में गिरावट का एक मुख्य कारण अपर्याप्त निवेश है जिसके परिणामस्वरुप नेटवर्क कवरेज की समस्याएं आती हैं.
प्रसाद ने कहा कि लेकिन अब स्थिति में सुधार के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल 4804 77 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 15 मिलियन लाइनों की अतिरिक्त क्षमता सृजित करने के लिए अपने सातवें चरण की परियोजना के एक हिस्से के रूप में अपने मोबाइल नेटवर्क का संवर्धन करेगा.
इससे पूरे देश में 14421, 2 जी टावर और 10605 ,3 जी टावर स्थापित किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि सरकार ने वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में निर्धारित 2199 स्थानों में 3567 58 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बीएसएनएल के माध्यम से मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने का कार्य सौंपा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें