9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता पाठ करने पर सीनेटर ने किया हंगामा

एजेंसियां, आइडहो (अमेरिका)एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत को धार्मिक सहिष्णुता का पाठ पढ़ा रहे हैं, तो दूसरी तरफ अमेरिका के ही आइडहो में हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ गीता के पाठ करने पर एक सीनेटर ने जम कर हंगामा किया. आइडहो राज्य के आर-डॉल्टन गार्डंस से सीनेटर स्टीव विक ने कहा है कि स्टेट […]

एजेंसियां, आइडहो (अमेरिका)एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत को धार्मिक सहिष्णुता का पाठ पढ़ा रहे हैं, तो दूसरी तरफ अमेरिका के ही आइडहो में हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ गीता के पाठ करने पर एक सीनेटर ने जम कर हंगामा किया. आइडहो राज्य के आर-डॉल्टन गार्डंस से सीनेटर स्टीव विक ने कहा है कि स्टेट सेनेट में हिंदू पूजा हुई, तो वह इसका बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि फर्स्ट अमेंडमेंट गैर-ईसाइयों को पूजा की इजाजत देता है, लेकिन हिंदू को पूजा की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए. इसके पीछे वह तर्क देते हैं कि हिंदुओं में जाति व्यवस्था है और वह गाय की पूजा करते हैं. विक यह भी कहते हैं कि जिन धर्मों का प्रतिनिधित्व हमारे कानून बनाने वाली सभा में नहीं है, मैं नहीं मानता कि उनसे हमारे राज्य या देश को कोई मजबूती मिलेगी. अमेरिका का आधार न सिर्फ जुड़ेव-क्रि स्चन धर्म था, बल्कि सका वर्क एथिक भी था और हिंदू पूजा से उसकी तौहीन होगी. दरअसल, नेवादा के जाने-माने हिंदू पुजारी राजन जेड ने सीनेटर के सदस्यों से एक पुजारी रूप में सदन में जाकर भगवद्गीता का पाठ करने की इजाजत मांगी थी. विक ने फेसबुक पर इसका विरोध जारी रखा और कहा, ‘इससे यह मेसेज जायेगा कि हम अमेरिका (रीति-रिवाज) से संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए हिंदू पूजा की इजाजत दी जा रही है. इस विरोध के बारे में सीनेटर के प्रेजिडेंट प्रो-टेम ब्रेंट हिल ने कहा, ‘मैंने इस पाठ की समीक्षा की और मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा. इसमें तो परमेश्वर की बात की कही गयी है. उधर, जेड ने कहा कि वह भगवद्गीता का पाठ करके सीनेटर सदस्यों से कहेंगे वे सभी हमेशा दूसरों की भलाई के लिए काम करें. विक भले ही इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन उनका साथ एक भी सेनेट मेंबर ने नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें