13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में होगी बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा

बोकारो: जिला साक्षरता समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलजीत कौर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को 15 मार्च को होने वाली बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा की जानकारी दी गयी. प्रखंडवार परीक्षा के लिए निर्धारित लक्ष्य की जानकारी ली गयी. परीक्षा का पंजीकरण 10 […]

बोकारो: जिला साक्षरता समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलजीत कौर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को 15 मार्च को होने वाली बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा की जानकारी दी गयी. प्रखंडवार परीक्षा के लिए निर्धारित लक्ष्य की जानकारी ली गयी.

परीक्षा का पंजीकरण 10 मार्च तक करने व 25 मार्च तक अवार्ड सूची जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. बताते चलें कि परीक्षा में 2500 नव साक्षर परीक्षार्थियों को सम्मिलित किया जायेगा. परीक्षा का संबंधित पंचायतों में होगा.

पंजीयन फॉर्म सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अलावे बैठक में साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य साधनसेवी को बुनियादी साक्षरता के लिए रांची में 11 व 12 मार्च को होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. जिला स्तरीय एमटी प्रशिक्षण, प्रखंड स्तरीय वीटी प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, लोक शिक्षा केंद्रों का अनुश्रवण करने, माहवार व्यय विवरणी जमा करने एवं अवधि विस्तार के संबंध में भी चर्चा हुई.

ये थे उपस्थित
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक , कार्यक्रम समन्वयक चंदन कुमार दास, कंप्यूटर डाटा प्रबंधक (लेखा कार्य विशेषज्ञ) बेलाल अंसारी, साधन कुमार माहथा, चूरामन महतो, पार्थ सारथी, अंजुम प्रवीण, नवीन कुमार पांडेय, अमित कुमार एवं जिला कार्यालय सहायक अब्दुल रब अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें