13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में हुई छापेमारी अपहृत बच्ची मिली

मुजफ्फरपुर: तीन साल की बच्ची का अपहरण कर उसे बलिया से कोलकाता ले जाने की सूचना पर बरौनी जीआरपी ने मंगलवार को आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस में छापेमारी कर बच्ची को बरामद कर लिया. अपहरण की सूचना बच्ची की मां ने रेल एसपी को दी थी. उसने अपने ससुर पर अपहरण का आरोप लगाया था. बरामद बच्ची […]

मुजफ्फरपुर: तीन साल की बच्ची का अपहरण कर उसे बलिया से कोलकाता ले जाने की सूचना पर बरौनी जीआरपी ने मंगलवार को आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस में छापेमारी कर बच्ची को बरामद कर लिया. अपहरण की सूचना बच्ची की मां ने रेल एसपी को दी थी. उसने अपने ससुर पर अपहरण का आरोप लगाया था. बरामद बच्ची को मां के हवाले कर दिया गया है. वहीं आरोपित ससुर को लिखित आवेदन पर छोड़ दिया गया है.
बताया ताजा है कि बलिया की इंदू सिंह ने रेल एसपी विनोद कुमार को सूचना दी थी कि उसके ससुर नागेंद्र सिंह उसकी तीन साल की बच्ची का अपहरण कर कोलकाता ले जा रहे हैं. सूचना पर रेल एसपी ने मुजफ्फरपुर जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार को आसनसोल-गोरखपुर ट्रेन में छापेमारी करने का निर्देश दिया. जंकशन पर जैसे ही आसनसोल-गोरखपुर ट्रेन पहुंची, जीआरपी की टीम ने एक साथ सभी स्लीपर डिब्बों में छापेमारी की. हालांकि किसी भी डिब्बे में नागेंद्र सिंह अपनी पोती के साथ सवार नहीं मिले. इसके बाद जीआरपी प्रभारी ने ट्रेन में नागेंद्र सिंह व बच्ची के नहीं होने की जानकारी एसपी को दी. इधर, जीआरपी प्रभारी ने बरौनी जंकशन स्थित जीआरपी प्रभारी को आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस जो बछवाड़ा होते हुए जाती है, उसमें नागेंद्र सिंह व उसकी पोती होने की जानकारी दी. सूचना पर बरौनी जीआरपी प्रभारी जनार्दन सिंह ने आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस में छापेमारी कर नागेंद्र सिंह को स्लीपर बोगी से बच्ची के साथ पकड़ लिया.
बरौनी जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया गया है. वहीं नागेंद्र सिंह को लिखित आवेदन पर छोड़ दिया गया है.
नागेंद्र सिंह ने बरौनी थानाध्यक्ष को बताया कि वह कोलकाता के बंडेल में रहते हैं. उनकी बहू अपने मायके में रहती है. बहू व पोती के लिए वह होली का कपड़ा व मिठाई लेकर गये थे. इसी बीच बच्ची भी साथ चलने की जिद करने लगी. इस कारण बच्ची को लेकर वह ट्रेन में सवार हो गये थे. बच्ची का अपहरण किये जाने से उन्होंने
इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें