9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की सभी 10 नगरपालिकाओं में अप्रैल में चुनाव कराने की मांग, आयोग से करेगी अपील

कोलकाता: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि भाजपा की ओर से अप्रैल में सभी लंबित 10 नगरपालिकाओं में चुनाव कराने की अपील चुनाव आयोग से की जायेगी. पूर्व में भी यह आवेदन किया गया है और बुधवार को यह आवेदन फिर से किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि गत 19 जनवरी को राज्य […]

कोलकाता: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि भाजपा की ओर से अप्रैल में सभी लंबित 10 नगरपालिकाओं में चुनाव कराने की अपील चुनाव आयोग से की जायेगी. पूर्व में भी यह आवेदन किया गया है और बुधवार को यह आवेदन फिर से किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि गत 19 जनवरी को राज्य सरकार की ओर से हाइकोर्ट में हलफनामा दिया गया था कि 10 नगरपालिकाओं के चुनाव उस वक्त नहीं, बल्कि अप्रैल में कराये जायेंगे. लेकिन चुनाव की जो लिस्ट निकाली गयी है, उसमें देखा जा रहा है कि 10 में से चार नगरपालिकाओं को ही अप्रैल में होनेवाले चुनाव की सूची में शामिल किया गया है बाकी छह नगरपालिकाओं को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

जहां चुनाव होंगे वे हैं मध्यमग्राम, दमदम, दक्षिण दमदम और महेशतला. सूची से बाहर हुईं नगरपालिकाओं में विधाननगर, जामुड़िया, रानीगंज, आसनसोल और कुलटी हैं. सरकार द्वारा यहां चुनाव न कराना अदालत की अवमानना भी है. श्री सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग उनकी अबतक सहायता कर रहा है. वह उनके रुख से इत्तफाक रखता है. आयोग को उन्होंने नगरपालिका चुनाव के लिए हर बूथ में अर्धसैनिक बल तैनात करने के लिए कहा है. आयोग ने बल की उपलब्धता की जब बात कही, तो उन्होंने केंद्र से आवेदन करने का सुझाव दिया है. श्री सिन्हा ने कहा है कि इस संबंध में वह भी केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे.

कोलकाता नगर निगम के चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि 92 फीसदी बूथों में भाजपा बूथ कमेटी को तैयार कर लिया गया है. बाकी नगरपालिकाओं के लिए करीब 72 फीसदी बूथ में कर लिया गया है. 15 मार्च तक इसे पूरा कर लेने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि नौ नेताओं की की एक सूची तैयार की गयी है. उन्हें विशिष्ट नगरपालिकाओं का दायित्व दिया गया है जिसकी रिपोर्ट वह देंगे. सांगठनिक स्तर पर भी हालात का जिक्र इसमें किया जायेगा. ये नेता सदस्यता अभियान पर भी जोर देंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि 10 मार्च के पहले तक नगरपालिका चुनाव के लिए उम्मीदवारों की प्राथमिक सूची की घोषणा हो सकती है. राज्य में सदस्यों की संख्या 23 लाख तक पहुंच गयी है. जिसकी सराहना भाजपा के केंद्रीय स्तर के नेताओं ने की है. यह पूर्व की सदस्यता 1.25 लाख से कहीं अधिक है.
वामो-तृणमूल गंठबंधन हुआ उजागर : भाजपा
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि वाम मोरचा और तृणमूल कांग्रेस के बीच का गंठजोड़ स्पष्ट हो गया है. चिटफंड के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा इन दोनों दलों की सहमति के कारण नहीं हो सकी. पूर्व में मुख्यमंत्री ने ही चर्चा की बात कही थी, लेकिन यह चर्चा नहीं हुई. वामो और तृणमूल दोनों ही जानते हैं कि इस चर्चा के छींटे उनके ही दामन पर पड़ेंगे. इसलिए ही उन्होंने इससे परहेज किया. श्री सिन्हा ने कहा कि चिटफंड की जन्मदाता माकपा है और उसका लालन-पालन तृणमूल ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें