वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहोली को लेकर मंगलवार शाम टाटानगर से खुलने वाली दुर्ग दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) और रात नौ बजे टाटा पटना होली स्पेशल ट्रेन (08183) में ठसाठस भीड़ गयी. सबसे बुरा हाल जनरल कोच का था. लोग शौचालय तक में बैठ कर सफर करते दिखे. वहीं स्लीपर कोच में बुजुर्ग यात्रियों, महिलाओं और बच्चे काफी परेशान रहे. भीड़ के कारण ट्रेन में प्रवेश करने के लेकर कई यात्री आपस में भिड़ गये. हालांकि जनरल कोच में भीड़ अधिक होता देख आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों को कतार में खड़ा कराकर अंदर जाने दिया. जिसे जहां जगह मिला, वह वहीं बैठ गया. ट्रेन खुलने से पहले जनरल कोच में यात्री के उपर यात्री वाली स्थिति हो गयी थी. शौचालय तक यात्री खड़े दिखे. टाटा-छपरा होली स्पेशल ट्रेन आजजमशेदपुर . टाटा-छपरा होली स्पेशल ट्रेन बुधवार को टाटानगर से खुलेगी. हालांकि टाटा से छपरा जाने के लिए टाटा छपरा एक्सप्रेस सहित सुबह में टाटा दानापुर सुपर और शाम को दुर्ग दानापुर भी चलेगी. इस तरह टाटा से पटना जाने के लिए दो ट्रेन और छपरा जाने के लिए दो ट्रेन चलेगी.
Advertisement
साउथ बिहार और होली स्पेशल में रही ठसाठस भीड़
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहोली को लेकर मंगलवार शाम टाटानगर से खुलने वाली दुर्ग दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) और रात नौ बजे टाटा पटना होली स्पेशल ट्रेन (08183) में ठसाठस भीड़ गयी. सबसे बुरा हाल जनरल कोच का था. लोग शौचालय तक में बैठ कर सफर करते दिखे. वहीं स्लीपर कोच में बुजुर्ग यात्रियों, महिलाओं और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement