संवाददाता,भागलपुर. मारवाड़ी पाठशाला स्थित गोपाल सिंह नेपाली प्रशाल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘मित्र वसंत गोष्ठी ‘ में बुधवार की रात धमाल मचेगा. होली पूर्व देश भर के प्रसिद्ध कवि शहरवासियों को हंसी की फुहार में भिंगायेंगे. आयोजन का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू करेंगे. मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव, जबकि विशिष्ट अतिथियों में राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, नगर विधायक अजीत शर्मा व बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र होंगे. वयोवृद्ध कविवर रमेश चंद्र मिश्र अंगार के संरक्षण में आयोजित गोष्ठी में मेयर दीपक भुवानिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ, मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष वर्मा सम्मानित अतिथि होंगे. कवि सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंच के संयोजक पवन बजाज, अध्यक्ष राजेश डोकानियां, सचिव ब्रजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार साह, शिव कुमार केजरीवाल, आलोक बजाज, अश्विनी जोशी ‘मोंटी’, ब्रजेश अग्रवाल, प्र ाद चिरानियां, दीपक हरिकिशनका, नवीन लाठ आदि लगे हुए हैं. ये कवि जमायेंगे महफिल (बॉक्स)सत्य नारायण सत्तन, इंदौरनवनीत हुल्लड़, मुंबईपदम अलबेला, हाथरसशबीना अदीब, कानपुरसूर्य कुमार पांडे, लखनऊरमेश मुस्कान, आगराधमचक मूलतानी, रतलामकमलेश शर्मा, इटावा
मंच तैयार, आज मचेगा धमाल
संवाददाता,भागलपुर. मारवाड़ी पाठशाला स्थित गोपाल सिंह नेपाली प्रशाल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘मित्र वसंत गोष्ठी ‘ में बुधवार की रात धमाल मचेगा. होली पूर्व देश भर के प्रसिद्ध कवि शहरवासियों को हंसी की फुहार में भिंगायेंगे. आयोजन का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू करेंगे. मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव, जबकि विशिष्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement