19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सादीपुर पहाड़ पर आगलगी से हजारों पौधे जले

रानीश्वर . रानीबहाल वनक्षेत्र के सादीपुर पहाड़ पर आगलगी से हजारों की संख्या में पौधा जल गये हैं़ पिछले साल वन विभाग की ओर से पौधा रोपण किया गया था़ पहाड़ के नीचे सूखे घास पर आगलगी से वहां लगाये गये हरे पौधे तुरंत आग की चपेट में आ गया. गरमी का मौसम शुरू होते […]

रानीश्वर . रानीबहाल वनक्षेत्र के सादीपुर पहाड़ पर आगलगी से हजारों की संख्या में पौधा जल गये हैं़ पिछले साल वन विभाग की ओर से पौधा रोपण किया गया था़ पहाड़ के नीचे सूखे घास पर आगलगी से वहां लगाये गये हरे पौधे तुरंत आग की चपेट में आ गया.

गरमी का मौसम शुरू होते ही प्रतिवर्ष पहाड़ व जंगल में असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा आग लगा दिया जाता है़ पेड़ के सूखे पत्ते व सूखा घास रहने के कारण आग तुरंत फैल जाता है़ वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वनकर्मियों की संख्या कम रहने के कारण वनों की सुरक्षा नहीं हो पाती है. फोटो 3 डीएमके/रानीश्वर 1 सदीपुर पहाड़ पर आगलगी से झुलसे हरे पौधे.

भाजपा ने बनाये चार हजार नये सदस्य रानीश्वर . भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर प्रखंड भाजपा प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर चटर्जी के नेतृत्व में रानीश्वर प्रखंड के विभिन्न गांवों में अब तक चार हजार नये सदस्य बनाये गये है़ं प्रखंड अध्यक्ष श्री चटर्जी ने बताया कि रानीश्वर में दस हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य है़ सदस्यता अभियान के लिए पार्टी कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

होली की तैयारी में जुटे बच्चे रानीश्वर . रंगों का पर्व होली मनाने के लिए बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी जुट गये हैं़ होली के लिए बाजारों में रंगों तथा अन्य सामग्रियों की बिक्री बढ़ गयी है़ वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्राकृतिक रंग बनाने में जूट गये हैं़ छोटे-छोटे बच्चे पलास व सिमल के फूल चुन कर उसको सड़ा कर उससे रंग बना रहा है तथा बांस की पिचकारी बना रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें