हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलारपुर गांव निवासी कइल पासवान के पुत्र राजू पासवान (30) की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने छतरपुर-जपला मुख्य पथ के अलारपुर के समीप मंगलवार को जाम किया. मालूम हो कि उक्त व्यक्ति छतरपुर थाना क्षेत्र के खेन्हरा के लरमी के समीप हत्या कर दी गयी थी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक रोड जाम किया.
अनुमंडल पदाधिकारी उदय कांत पाठक के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. सरकारी स्तर पर तत्काल 5000 हजार रुपये नकद व पारिवारिक लाभ का आश्वासन दिया गया. पदाधिकारियों ने परिजनों को आश्वस्त कराया की हर सरकारी सहायता दिलायी जायेगी. मौके पर डीएसपी एन खान, आरक्षी निरीक्षक कमलेश सिंह, थाना प्रभारी संतोष गुप्ता, बीडीओ मो असलम, नपं अध्यक्ष रामेश्वर रामू उर्फ छठन पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.