कोलकाता. चुनाव से पहले कांग्रेस के एक और पार्षद के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, इस बार बारी 55 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद अरुण दास की है. दशकों से इस वार्ड में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री दास तृणमूल कांग्रेस में जाने का मन बना चुके हैं. किसी भी दिन इस बारे में आधिकारिक रूप से एलान हो सकता है. कुछ दिनों पहले उनके भाजपा में शामिल होने की खबर आयी थी, जिसका उन्होंने फौरन खंडन किया था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस में जाने की खबर पर अभी तक उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला है. यह भी जानकारी मिली है कि 55 नंबर वार्ड के कुछ तृणमूल नेताओं को कांग्रेस पार्षद की दलबदली पसंद नहीं है. वे इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन पार्टी आला कमान ने मेयर एवं उनकी टीम को अरुण दास को तृणमूल में शामिल करने की इजाजत दे दी है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही छह नंबर वार्ड की कांग्रेस पार्षद सुमन सिंह तृणमूल में शामिल हुई हैं. उनसे पहले 39 नंबर वार्ड के माकपा पार्षद मोहम्मद जसीम उद्दीन भी मां, माटी, मानुस की शरण में जा चुके हैं.
Advertisement
कांग्रेस के एक और पार्षद के तृणमूल में शामिल होने की संभावना
कोलकाता. चुनाव से पहले कांग्रेस के एक और पार्षद के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, इस बार बारी 55 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद अरुण दास की है. दशकों से इस वार्ड में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री दास तृणमूल कांग्रेस में जाने का मन बना चुके हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement