फोटो संख्या 14चित्र परिचय- बंद पड़ा एटीएम उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानीनक्सली क्षेत्र होने की वजह से सेवा प्रदाता कंपनी ने किया असहयोगकजरा. पीरीबाजार स्थित स्टेट बैंक का एटीएम करीब ढ़ाई महीने से बंद रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. विदित हो कि पीरीबाजार थाना की मदनापुर पंचायत बरियारपुर, चौरा- राजपुर, लोशघानी आदि पंचायतों के दर्जनों गांव के हजारों उपभोक्ता पीरीबाजार स्थित स्टेट बैंक एटीएम की सेवा लेते हैं. बैंक प्रबंधक अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि 12 फरवरी 2013 को पीरीबाजार में स्टेट बैंक की शाखा खोली गयी थी. जुलाई 2014 में क्षेत्र के लोगों की मांग व जनप्रतिनिधि के प्रयास से एटीएम सेवा भी बहाल की गयी. परंतु मात्र पांच माह बाद बैंक की एटीएम सेवा 18 दिसंबर से बंद हो गयी. एटीएम के लिए राशि लाने की जिम्मेवारी विभाग ने एनसीआर को दे रखी थी. परंतु बाद में उन्होंने क्षेत्र को नक्सली का अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने की बात कह कर उक्त सेवा से घटना की आशंका जताते हुए पल्ला झाड़ लिया. 18 दिसंबर से बैंक की एटीएम सेवा ठप हो गयी. जानकार बताते हैं कि क्षेत्र के विद्यालयों में लाखों की पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरित की गयी. लेकिन इस दौरान कोई भी नक्सली या अन्य घटना नहीं हुई. बैंक प्रबंधक अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि बैंक का एटीएम पुन: चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. स्टेट बैंक के अधिकारियों का प्रयास जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन महीने से बंद है पीरीबाजार में एसबीआइ एटीएम
फोटो संख्या 14चित्र परिचय- बंद पड़ा एटीएम उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानीनक्सली क्षेत्र होने की वजह से सेवा प्रदाता कंपनी ने किया असहयोगकजरा. पीरीबाजार स्थित स्टेट बैंक का एटीएम करीब ढ़ाई महीने से बंद रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. विदित हो कि पीरीबाजार थाना की मदनापुर पंचायत बरियारपुर, चौरा- राजपुर, लोशघानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement