— निर्माण के लिए वन विभाग 60.41 हेक्टेयर भूमि देने को तैयार संवाददाता,पटना जमुई में बहुआर नदी पर बांध निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. वन विभाग ने जल संसाधन विभाग को बांध निर्माण के लिए 60.41 हेक्टेयर भूमि देने पर सहमति दी है. विभाग ने जल संसाधन विभाग को 11 शर्तों पर बांध निर्माण के लिए भूमि देने की सहमति दी है. जमुई के बहुआर नदी पर बांध निर्माण की योजना की स्वीकृति नौ जुलाई,2013 को जल संसाधन विभाग ने दी थी. बांध निर्माण पर 13.11 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. बांध निर्माण के लिए 60 हेक्टेयर वन भूमि नहीं मिलने के कारण 21 माह से जल संसाधन विभाग न टंेडर निकाल रहा था, न कोई आकस्मिक कार्य ही शुरू कर पा रहा था. वन विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद विभाग ने बांध निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है. बांध निर्माण से जमुई, मुंगेर और भागलपुर में बाढ़ से राहत तो मिलेगी ही,4.17 लाख हेक्टेयर को सिंचाई सुविधा भी मिलेगी. —-ये शर्ते करनी होगी पूरी – बहुआरा नदी के किनारे बांध पर सात किलोमीटर में लगाने होंगे पौधे – वन भूमि पर सिर्फ बांध निर्माण का होगा काम – वृक्षों की सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग को लगाना होगा बैरियर – ईंट सोलिंग का कार्य तय स्थल पर ही कराना होगा – वन और जल संसाधन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे पर्यवेक्षण – पर्यवेक्षण रिपोर्ट असंतोषजनक हुई, तो बांध निर्माण का कार्य रोकना होगा – पौधों का रख रखाव पांच वर्षों तक विभाग को अपनी एजेंसी से ही कराना होगा – बांध के अगल-बगल में सिंगल-रोड ही बनेगा.
BREAKING NEWS
जमुई में बहुआर नदी पर बांध निर्माण की बाधा खत्म,सं
— निर्माण के लिए वन विभाग 60.41 हेक्टेयर भूमि देने को तैयार संवाददाता,पटना जमुई में बहुआर नदी पर बांध निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. वन विभाग ने जल संसाधन विभाग को बांध निर्माण के लिए 60.41 हेक्टेयर भूमि देने पर सहमति दी है. विभाग ने जल संसाधन विभाग को 11 शर्तों पर बांध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement