15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कंपनी की लूट में शामिल थे सात अपराधी

मुजफ्फरपुर: फाइनेंस कंपनी के दो लाख दस हजार रुपये लूट की घटना को सात अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया था. पकड़े गये विशाल, दीपक व मुकेश ने इस बात का खुलासा किया है. तीनों ने पुलिस को बताया कि करजा थाना के प्रतापपुर निवासी धीरज, राहुल, पारू का राजा भी इस कांड में शामिल […]

मुजफ्फरपुर: फाइनेंस कंपनी के दो लाख दस हजार रुपये लूट की घटना को सात अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया था. पकड़े गये विशाल, दीपक व मुकेश ने इस बात का खुलासा किया है. तीनों ने पुलिस को बताया कि करजा थाना के प्रतापपुर निवासी धीरज, राहुल, पारू का राजा भी इस कांड में शामिल हैं.

मैनेजर के पास से धीरज ने ही चाकू मार कर रुपये से भरा बैग छीना था. चाकू चलाने से मैनेजर भी जख्मी हो गया था. घटना को अंजाम देने के बाद सातों बाइक से मणिकपुर से वैशाली, उसके बाद छितरी होकर वापस प्रतापपुर गांव आ गये थे. गांव में रकम का बंटवारा कर फरार हो गये. लूट के दौरान बैग में खून लग जाने पर रुपये निकाल कर बैग को जतकौली घाट पर फेंक दिया था.

एमबीए पास है धीरज
लूट कांड में शामिल प्रतापपुर का धीरज फर्राटेदार अंगरेजी बोलता है. पुलिस के हत्थे चढ़ा विशाल एमबीए पास है. धीरज, राजा व राहुल की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि राजा उर्फ राजा बाबू पारू का रहने वाला है. वह सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में रहता है. घटना को अंजाम देने में उसने ही हथियार उपलब्ध कराया था. पुलिस उसके ठिकाने पर भी सोमवार को छापेमारी की थी, लेकिन वह फरार मिला.
पुरस्कृत होगी टीम
एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र लूट की घटना को तीन दिनों के अंदर सुलझाने पर विशेष पुलिस टीम को पुरस्कृत करेंगे. अपराधियों के पास से लूट का 86 हजार रुपये भी बरामद किया गया है. एसएसपी ने लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए डीएसपी सरैया मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था, जिसमें सरैया थानाध्यक्ष संजय कुमार , करजा थानाध्यक्ष अवनि भूषण, एसआइ विकास कुमार सिंह को शामिल किया था.
ग्लैमर से आये थे अपराधी
लूट कांड में शामिल अपराधी ग्लैमर बाइक से सरैया पहुंचे थे. वहां पहुंच कर बैंक व फाइनेंस कंपनी के आसपास सुबह से ही तैनात थे. लेकिन जब घटना को अंजाम देना था, तो अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया गया. लूटने के बाद अपाचे से ही मणिकपुर की ओर भाग चले थे. विशाल ने हाल में ही अपाचे बाइक खरीदी थी.
फेसबुक से मैनेजर का उपलब्ध कराया था फोटो
फाइनेंस कंपनी का रुपये लूटने के लिए मुकेश ने पूरी प्लानिंग की थी. वह दो साल तक आरोहण कंपनी में काम कर चुका था. उसे पता था कि हर माह में 25 तारीख के बाद ब्रांच मैनेजर खुद से लाखों रुपये की निकासी करते हैं. पैसा दोपहर बारह बजे से तीन बजे के बैंक से निकलता है. कंपनी के प्रत्येक गतिविधि से परिचित मुकेश ने दीपक, विशाल सहित अन्य के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्लान तैयार किया था. उसने मैनेजर अनुरंजन की पहचान के लिए फोटो अपने साथियों को उपलब्ध कराया था. उसने पुलिस को बताया कि फेसबुक से मैनेजर का फोटो लिया था.
तकिया में छिपा रखा था लूट का हिस्सा
आरोहण फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक अनु रंजन से लूटे गये रुपयों को अपराधियों ने तकिया में छिपा रखा था. पारू चौक पर किराना दुकान चलाने वाले दीपक कुमार के घर विशेष पुलिस टीम ने जब छापेमारी की, तो वह सोया हुआ था. जब उससे लूट की रकम के बारे में पूछताछ की गयी, तो काफी देर तक वह चकमा देने का प्रयास किया. लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी पोल खुल गयी. उसके बिछावन पर रखे तकिया से लूट का 34 हजार रुपया बरामद किया गया. यहीं नहीं, मुकेश व विशाल के घर भी रुपये बरामदगी में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. मुकेश की बीबी ने लकड़ी के चूल्हा में रुपये को छिपा कर रखा था. उसके पास से 21 हजार व विशाल के बीबी के पास से 31 हजार रुपये जब्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें