17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस निष्पादन को डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर तैनात

मुजफ्फरपुर: जिले में लंबित केसों के निष्पादन के लिए हर डीएसपी के साथ एक-एक इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी है. एसएसपी ने नगर डीएसपी के साथ पीसीआर में तैनात कमलेश्वर कुमार, डीएसपी पूर्वी के साथ पुलिस लाइन से मिथिलेश कुमार झा, डीएसपी पश्चिमी के साथ अभियोजन कोषांग से राजीव कुमार लाल व डीएसपी सरैया के […]

मुजफ्फरपुर: जिले में लंबित केसों के निष्पादन के लिए हर डीएसपी के साथ एक-एक इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी है. एसएसपी ने नगर डीएसपी के साथ पीसीआर में तैनात कमलेश्वर कुमार, डीएसपी पूर्वी के साथ पुलिस लाइन से मिथिलेश कुमार झा, डीएसपी पश्चिमी के साथ अभियोजन कोषांग से राजीव कुमार लाल व डीएसपी सरैया के साथ अजीजपुर कैंप में तैनात दिनेश्वर प्रसाद साह को प्रतिनियुक्त किया है.

इंस्पेक्टर की तैनाती होने से केस निष्पादन में तेजी आने की उम्मीद है. जनवरी माह तक जिले में 9894 एसआर व नन एसआर केस लंबित था, जिसे फरवरी के अंत तक 7700 लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिले में लंबित मामलों की संख्या बढ़ता देख पुलिस मुख्यालय ने भी चिंता जाहिर की थी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसएसपी ने हर हाल में लंबित कांडों की संख्या आठ हजार से कम करने को कहा था. इस बात पर भी चिंता प्रकट की गयी थी कि लंबित कांड के अनुपात में केस का निष्पादन नहीं हो रहा है. कई माह में केस निष्पादन का आंकड़ा केस र्पिोटिंग से कम पाया गया है.

थानाध्यक्षों को दी जिम्मेवारी
केस निष्पादन के लिए एसएसपी ने थानाध्यक्षों को भी जिम्मेवारी दी है. हर थानाध्यक्ष को अनुसंधानकर्ता के पास लंबित कांड की समीक्षा कर उसका निष्पादन कराने को कहा गया है. वरीय अधिकारियों के स्तर से भी निष्पादन होने वाले केसों को चिह्ति कर आइओ को दिशा निर्देश जारी किया गया है.
नप गया था जमादार
केस निष्पादन में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने मिठनपुरा में तैनात जमादार बीएन तिवारी को निलंबित कर दिया था. उसके खिलाफ सर्किल इंस्पेक्टर ने शिकायत दर्ज करायी थी कि वह कांड के अनुसंधान में लापरवाही बरत रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें