11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडाफोड़ : कोलकाता पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली नोटों की फैक्टरी का परदाफाश

कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने नकली नोट बनाने वाले एक बड़े गिरोह का परदाफाश कर 60 करोड़ की जाली देशी-विदेशी करेंसी जब्त की है. महीनों से चल रहे जाली नोट बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ कर चंद्रशेखर जायसवाल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो स्क्रैप के धंधे […]

कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने नकली नोट बनाने वाले एक बड़े गिरोह का परदाफाश कर 60 करोड़ की जाली देशी-विदेशी करेंसी जब्त की है. महीनों से चल रहे जाली नोट बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ कर चंद्रशेखर जायसवाल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो स्क्रैप के धंधे की आड़ में नकली नोट छापने की फैक्टरी चला रहा था.

बरामद जाली करेंसी में दस करोड़ के भारतीय नोट व 50 करोड़ से ज्यादा के अमेरिकी डॉलर व अन्य देशों की करेंसी शामिल हैं. पुलिस उपायुक्त (एसटीएफ) अमित पी जावलगी ने बताया कि पुलिस टीम ने शनिवार को मध्य कोलकाता के बीबी गांगुली स्ट्रीट व अम्हस्र्ट स्ट्रीट की क्रासिंग पर संदेह के आधार पर 20 लाख रुपये के जाली नोट के साथ चंद्रशेखर जायसवाल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

उसके पास से जब्त सभी नकली नोट पांच सौ व एक हजार रुपये के बंडल में थे. उससे पूछताछ कर मानिकतल्ला इलाके में उसके घर पर छापेमारी की गयी, जहां से 10 करोड़ से ज्यादा के भारतीय जाली नोट जब्त किये गये. यहीं से नकली नोट बनाने की मशीन व अन्य सामग्री भी जब्त की गयी. इसके बाद हावड़ा के डोमजूर में एक गोदाम पर छापा मारा गया. वहां से पांच देशों के 50 करोड़ से ज्यादा की कीमत के जाली करेंसी बरामद की गयी. इसमें डॉलर भी शामिल है.
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते हैं. चंद्रशेखर मानिकतल्ला इलाके में स्क्रैप बेचने के धंधे से जुड़ा हुआ था. इसी धंधे की आड़ में वह जाली नोट का कारोबार चला रहा था. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. कितने दिनों से यह गिरोह जाली नोट का धंधा चला रहा था. जाली नोट बना कर किसे सप्लाई करते थे और नोट बनाने के लिए जरूरी कागजात व कलर कहां से लाते थे. इस बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है. गिरफ्तार आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 13 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इस बात की भी जांच हो रही है कि कहीं गिरोह के आतंकी समूहों से तो संबंध नहीं है.
450 पैकेट असली नोट के टुकड़े जब्त
हावड़ा के डोमजूड़ में गोदाम में छापेमारी के दौरान 450 पैकेट असली नोट के टुकड़े (बुरादे) जब्त किये गये हैं. इनका इस्तेमाल जाली नोट में सिल्वर लकीर बनाने के लिए होता था. पुलिस के मुताबिक, नोट के टुकड़े समय-समय पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) की तरफ से नीलाम किये जाते हैं. इतनी बड़ी मात्र में असली नोट का बुरादा इनके पास कैसे पहुंचा, इसकी जांच करने के साथ पुलिस आरबीआइ अधिकारियों से भी बात करेगी. पुलिस ने गिरोह में शामिल लोगों के आतंकी समूहों से संबंध होने से इनकार नहीं किया है.
प्रभात खबर ने अपने सूत्र के हवाले से सात फरवरी के अंक में कोलकाता में जाली नोट के बड़े गिरोह के सक्रिय होने की खबर छापी थी. बड़ी मात्र में नकली नोटों की बरामदगी और गिरोह के तार आतंकी समूहों से होने की जानकारी दी गयी थी. हालांकि, उस समय पुलिस की तरफ से इस तरह की किसी सूचना से इनकार किया गया था. लेकिन इस घटना के 20 दिन के अंदर ही महानगर में जाली नोट का धंधा करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है. इस गिरोह के तार भी आतंकी समूहों से जुड़े होने की आशंका जतायी जा रही है.
जांच एजेंसियों को दी गयी जानकारी
डीसी एसटीएफ अमित पी जावलगी ने बताया कि अब तक इस गिरोह के सिर्फ एक सदस्य को गिरफ्तार किया जा सका है. अकेला इंसान जाली नोट का इतना बड़ा कारखाना नहीं चला सकता. इस कारखाने से पांच देशों की जाली करेंसी मिली है. इस कारण राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) समेत दूसरी जांच एजेंसियों को घटना के बारे में जानकारी दी गयी है. जल्द इस मामले में अन्य अहम खुलासे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें