मामला कस्तूरबा विद्यालय पथरगामा की छात्रा की पिटाई का – कस्तूरबा विद्यालय की इंटर की छात्रा बेबी कुमारी के स्कूल से फरार होने के मामले में गार्ड पर भी उठी उंगली- वार्डन बिजली कुमारी ने वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना देकर चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की -24 घंटे के दौरान कार्रवाई के नाम पर केवल कारण पृच्छा फोलो अप प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय में रविवार को विद्यालय शिक्षिका अनिता कुमारी द्वारा इंटर की छात्रा बेबी कुमारी के साथ मारपीट प्रकरण में डीएसइ की ओर से अनिता कुमारी से कारण पृच्छा किया गया है. 24 घंटे के बीत जाने के बाद कार्रवाई के नाम पर केवल कारण पृच्छा कर विभाग की ओर से अपना पल्ला झाड़ लिया गया. वहीं दूसरी तरफ छात्रा के विद्यालय से भागने पर गार्ड पर भी उंगली उठ रही है. वार्डन बिजली कुमारी ने वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दे कर चौकीदार पर कार्रवाई की मांग की है. दूसरी तरफ क्षेत्र में चर्चा है कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय कस्तूरबा में यह कैसा खेल चल रहा है. ”पथरगामा बीइइओ मार्टिन मंगल सोरेन के जांच रिपोर्ट के आधार पर अनिता कुमारी से कारण पृच्छा किया गया है. अन्य मामले की जानकारी नहीं मिली है. सामने आया तो इस पर भी जांच होगी ”-कमला सिंह, डीएसइ
ओके::शिक्षिका अनिता कुमारी से किया कारण पृच्छा
मामला कस्तूरबा विद्यालय पथरगामा की छात्रा की पिटाई का – कस्तूरबा विद्यालय की इंटर की छात्रा बेबी कुमारी के स्कूल से फरार होने के मामले में गार्ड पर भी उठी उंगली- वार्डन बिजली कुमारी ने वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना देकर चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की -24 घंटे के दौरान कार्रवाई के नाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement