9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च के बाद शुरू होगी नयी नियुक्ति प्रक्रिया

संवाददाता, पटनासूबे के प्रारंभिक स्कूलों में मार्च के बाद फिर से शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया होगी. इसमें वर्तमान में चल रहे शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के बाद बचे पदों पर बहाली की जायेगी. इसका निर्णय सोमवार को शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के समीक्षा में लिया गया है. शिक्षा मंत्री पी. के. शाही की अध्यक्षता […]

संवाददाता, पटनासूबे के प्रारंभिक स्कूलों में मार्च के बाद फिर से शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया होगी. इसमें वर्तमान में चल रहे शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के बाद बचे पदों पर बहाली की जायेगी. इसका निर्णय सोमवार को शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के समीक्षा में लिया गया है. शिक्षा मंत्री पी. के. शाही की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में पावर प्रेजेंटेशन के जरिये प्राथमिक शिक्षा की चल रही योजनाओं के साथ-साथ शिक्षक नियुक्ति के बारे में बताया गया. सूबे के 94 हजार प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है. इसके आवेदन लिये जा चुके हैं. मार्च के अंत तक इसके नियुक्ति पत्र दे दिये जाने हैं. नियुक्ति पत्र दिये जाने के बाद जो आवेदन बच जायेंगे वे रद्द किया जायेंगे. इसके बाद फिर से आवदेन लिया जायेगा और उसमें टीइटी के साथ जो अभ्यर्थी ट्रेंड होंगे उनकी ही नियुक्ति हो सकेगी. वर्तमान में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में टीइटी पास अनट्रेंड अभ्यर्थी भी बहाल हो सकते हैं. 31 मार्च के बाद अनट्रेंड शिक्षकों की बहाली नहीं होगी. बैठक में नयी टीइटी लेने को लेकर भी समीक्षा की गयी. बिहार बोर्ड ने 29 मार्च को टीइटी लेने का टेंटेटिव डेट रहा है. इस बार टीइटी में सिर्फ ट्रेंड अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. उर्दू शिक्षकों पर लगी रोक पर भी शिक्षा मंत्री ने बिहार बोर्ड समेत विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली. उर्दू टीइटी अभ्यर्थियों को दिये ग्रेस मार्क्स पर पटना हाइ कोर्ट में अब शिक्षा विभाग अपने स्तर से जवाब देगा. बैठक में प्रधान सचिव आर. के. महाजन समेत प्राथमिक शिक्षा निदेशालय व बिहार बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें