17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता से मनुष्य बन सकते हैं देवता

-संत पथिक सेवा समिति का सत्संग-भजन का दूसरा दिनफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरसंत पथिक सेवा समिति की ओर से पटल बाबू रोड स्थित अंबे निवास में तीन दिवसीय सत्संग-भजन कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को मानव जीवन पर प्रवचन हुआ. हरिद्वार से पधारे स्वामी सुबोधानंद महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि मानव जीवन का परम लक्ष्य […]

-संत पथिक सेवा समिति का सत्संग-भजन का दूसरा दिनफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरसंत पथिक सेवा समिति की ओर से पटल बाबू रोड स्थित अंबे निवास में तीन दिवसीय सत्संग-भजन कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को मानव जीवन पर प्रवचन हुआ. हरिद्वार से पधारे स्वामी सुबोधानंद महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि मानव जीवन का परम लक्ष्य है शांति की प्राप्ति करना. चौरासी लाख योनियों में भ्रमण करने के बाद प्रभु की कृपा से मानव तन की प्राप्ति हो पाती है. जीव विनाशी है और आत्मा अविनाशी. आनंद की प्राप्ति से परमानंद की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि मानव यदि मानवता को बरकरार रखे, तो वह देवता हो सकता है. इस दौरान कैलाश सिंह ने एक से एक भजन गाये. इसमें उनका साथ दिनेश प्रसाद, सिकंदर प्रसाद दे रहे थे. मौके पर जगत बिहारी प्रसाद, भानू प्रकाश, डॉ महेश साह, रंजीत कुमार, डॉ राजेंद्र पंजियार, किशुन सर्राफ, अनिरुद्ध दास, शंकर प्रसाद, विनोद दास, मनोज सुमन, अवध नारायण प्रसाद, शेषनाथ पंजियारा, कांता सर्राफ, गिरिधर राय, प्रमिला देवी, सरिता देवी, विलास देवी आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें