बेलसंड : स्थानीय थाना में सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने के मद्देनजर शांति समिति की बैठक एसडीओ युनूस अंसारी की अध्यक्षता में हुई. मोके पर एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में टीम गठित कर दी गयी है जो किसी भी प्रकार के घटना की आशंका पर प्रशासन को तुरंत सूचना देगी. सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा मुसलिम बाहुल्य इलाके में नवाज के समय समाज के दस लोग मस्जिद के पास खड़ा होकर होली के जुलूस को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. ताकि कोई हुड़दंग न कर सके. डीजे संचालकों को कम साउंड में बाजा बजाने का निर्देश दिया गया. उसे यह भी हिदायत दी गयी कि बिना लाइसेंस का कोई डीजे नहीं बजायगा. इसके निरीक्षण के लिए थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार के साथ बीडीओ राजाराम पासवान गतिशील रहेंगे. हुड़दंग करने वालों व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. मोके पर इंस्पेक्टर अजय कुमार, दारोजा मनोज कुमार निराला, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा केके सिंह, सभापति नथुनी आलम, राम प्रवेश भगत व महेश मांझी समेत अन्य मौजूद थे.
होली में हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
बेलसंड : स्थानीय थाना में सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने के मद्देनजर शांति समिति की बैठक एसडीओ युनूस अंसारी की अध्यक्षता में हुई. मोके पर एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में टीम गठित कर दी गयी है जो किसी भी प्रकार के घटना की आशंका पर प्रशासन को तुरंत सूचना देगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement