फोटो संख्या : 1भक्त सागर में रात भर गोता लगाते रहे श्रोतास्थानीय कलाकारों ने बिखेरा जलवाप्रतिनिधि, हसनपुरप्रखंड के अग्रसेन भवन के श्यामकुंज में आयोजित दो दिवसीय श्याम महोत्सव के अंतिम दिन श्याम भक्तों ने गाये जाने वाले श्याम धुन पर झूमने को मजबूर हो गये. कोलकाता से आये कालाकार संजय सांरग के गाये भजन सांवरी सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया तो पूजा झा के बाजरे की रोटी खाले श्याम आयो फागनियो कन्हैया तुझे एक नजर देंखू पर पंडाल मंे उपस्थित श्याम भक्त झूमने को मजबूर हो गये. स्थानीय कलाकार विकास चांद, राजेश गोयल, रौशन गोयल, बंटी अग्रवाल, गौरीशंकर कानोडिया के भजन पर दर्शकों ने तालियां बजायी. श्याम महोत्सव में हीरा मोती से नजर उतार दो के भजन पर निकली झांकी को लोगों ने खूब सराहा. रविवार की देर रात से ही हुई बारिश भी श्रद्धालुओं को अग्रसेन भवन जाने से नहीं रोक सकी. मौके पर संदीप जजोदिया, विकास अग्रवाल, संजय बजाज, राजीव डोरलिया, गणेश अग्रवाल, मनोज स्वाइका, नितिश अग्रवाल, विकास चांद , मनोज गोयल, श्याम अग्रवाल, महेश चांद, कपीश बड़बडि़या, महेश चौधरी, आयुष अग्रवाल, गौड़ीशंकर कानोडिया, रामनारायण अग्रवाल, देवी प्रसाद अग्रवाल, मुकेश कानेाडिया, दीपचंद्र बड़बडि़या, नीरज बड़बडि़या, गणेश कानोडिया, मनीष कानोडिया, श्रवण रुंगटा, हरि गोयल, गौरव डोरलिया, अंकित बड़बडि़या, गणेश डोरलिया, सौरव डोरलिया, शुभम चांद, मुकेश अग्रवाल, सोनू डोरलिया, मोहित डोरलिया, मोहन कुमार, प्रेम चौधरी, राधे श्याम चांद, आनंद गोयल, रामरतन अग्रवाल, केशव, माधव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाजरे की रोटी खाले श्याम आयो फागनियो…
फोटो संख्या : 1भक्त सागर में रात भर गोता लगाते रहे श्रोतास्थानीय कलाकारों ने बिखेरा जलवाप्रतिनिधि, हसनपुरप्रखंड के अग्रसेन भवन के श्यामकुंज में आयोजित दो दिवसीय श्याम महोत्सव के अंतिम दिन श्याम भक्तों ने गाये जाने वाले श्याम धुन पर झूमने को मजबूर हो गये. कोलकाता से आये कालाकार संजय सांरग के गाये भजन सांवरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement