साहिबगंज: झारखंड राज्य जलछाजन मिशन के तत्वावधान में सोमवार को पीआइए जलछाजन प्रकोष्ठ का आंकड़ा केंद्र की ओर से बोरियो प्रखंड के पंचायत भवन अपरौल में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
इसमें उन्नत कृषि प्रणाली द्वारा फसल उत्पादन में वृद्धि व पशु प्रबंधन द्वारा आजीविका के सृजन विषय पर चर्चा की गयी. आत्मा के बीटीएम राजदेव प्रसाद सिंह, पशु प्रबंधन डॉ रविशंकर सिन्हा ने प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर जलछाजन समिति के सचिव मीनू टुडू, सीताराम मुर्मू, सखीचंद साह, राम सोरेन, पंडित अमित कुमार आदि थे.