Advertisement
अमेरिका में भारतीय राजदूत बनेंगे अरुण सिंह
नयी दिल्ली: अमेरिका में भारत के अगले राजदूत भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी अरुण सिंह होंगे. 1977 बैच के अधिकारी अरुण सिंह के बारे में अमेरिकी सरकार को सूचना भेज दी गयी है. अरुण सिंह एस जयशंकर का स्थान लेंगे. उन्हें 28 जनवरी को विदेश सचिव नियुक्त किया गया था. अरुण सिंह फिलहाल फ्रांस में […]
नयी दिल्ली: अमेरिका में भारत के अगले राजदूत भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी अरुण सिंह होंगे. 1977 बैच के अधिकारी अरुण सिंह के बारे में अमेरिकी सरकार को सूचना भेज दी गयी है. अरुण सिंह एस जयशंकर का स्थान लेंगे. उन्हें 28 जनवरी को विदेश सचिव नियुक्त किया गया था.
अरुण सिंह फिलहाल फ्रांस में भारत के राजदूत पद पर हैं. अधिकारियों के मुताबिक सरकार बहरीन में भरतीय राजदूत मोहन कुमार को फ्रांस में भारत का अगला राजदूत बनाने पर विचार कर रही है. सरकार ने अरुण सिंह के नाम को लेकर अमेरिका में सूचना पत्र भेजा है. इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से मुहर लगनी बाकी है.
बताया जाता है कि अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पेरिस दौरे के बाद सिंह अमरीका में नयी जिम्मेदारी संभालेंगे. अरुण सिंह अमेरिका में करीबपांच साल के मिशन के उपप्रमुख भी रहे हैं.
अरुण सिंह पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान में विदेश मंत्रालय के प्रभारी संयुक्त सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं. वे जापान और इजराइल में भी तैनात रह चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement