नयी दिल्ली : अपने बयानों को लेकर हमेशा मीडिया में सुर्खीयां बटोरने वाले चर्चित पूर्व न्याधिश मार्कंडेय काटजू ने जम्मू कश्मीर मे भाजपा और पीडीपी के गंठबंधन को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, भाजपा और पीडीपी का गंठबंधन सरासर अवसरवादी है, दोनों पार्टियां अवसरवादिता का एक ऐसा उदाहण पेश कर रही है जो बगैर किसी सिद्धांत के है.
Advertisement
मार्कंडेय काटजू ने साधा भाजपा-पीडीपी पर निशाना, कहा सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं नेता
नयी दिल्ली : अपने बयानों को लेकर हमेशा मीडिया में सुर्खीयां बटोरने वाले चर्चित पूर्व न्याधिश मार्कंडेय काटजू ने जम्मू कश्मीर मे भाजपा और पीडीपी के गंठबंधन को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, भाजपा और पीडीपी का गंठबंधन सरासर अवसरवादी है, दोनों पार्टियां अवसरवादिता का एक ऐसा उदाहण पेश कर […]
मार्कंडेय काटजू ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर भाजपा और पीडीपी के गंठबंधन पर चुटली लेते हुए ट्वीट किया "ऐसी बानी बोलिए, जमके झगड़ा होए हिन्दू मुस्लिम कट मरें, सत्ता अपनी होए " काटजूकी यह टिप्पणीजम्मू कश्मीर के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में अगर सफलतापूर्वक चुनाव हुए तो उसमें पाकिस्तान और अलगाववादियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है. सईद के अनुसार, उन्होंने चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होने दिया.
सईद केइस बयान के बाद विपक्ष ने भी जोरदार हंगामा किया. काटजू ने भी चंद लाइनों के जरिये दोनों( भाजपा-पीडीपी) पर निशाना साधा है. काटजू ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये, उन्होंने आगे लिखा कि भारत की राजनीति निचले स्तर पर चली गयीहै.उनके अनुसार,नेता अब सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. भाजपा ने भी माना है कि यहपूरबऔर पश्चिम का मिलन है, हालांकि मुफ्ती के बयान के बाद भाजपा ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया. लेकिन लोकसभा से लेकर सड़क तक लोगों को सवाल खड़े करने का एक मौका मिला गया. विपक्ष ने सदन में वॉकआउट कर बयान का विरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement