नयी दिल्ली : तेलंगाना में रिलायंस इंडस्टरीज के पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 क्षेत्र से गैस ले जाने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में आज आग लग गयी. कंपनी ने कहा, ‘‘ इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’’ पाइपलाइन का संचालन करने वाली कंपनी आरजीटीआईएल ने बताया कि दूरस्थ तेलंगाना में जहीराबाद के निकट पाइपलाइन के एक हिस्से में आग लगने की घटना सामने आई. यह आग मेन लाइन वाल्व से गैस लीक हो जाने के कारण लगी.
तेलंगाना में गैस पाइपलाइन में लगी आग
नयी दिल्ली : तेलंगाना में रिलायंस इंडस्टरीज के पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 क्षेत्र से गैस ले जाने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में आज आग लग गयी. कंपनी ने कहा, ‘‘ इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’’ पाइपलाइन का संचालन करने वाली कंपनी आरजीटीआईएल ने बताया कि दूरस्थ तेलंगाना में जहीराबाद के निकट […]
उसने कहा कि आग लगते ही हमारे विशेषज्ञ तत्काल वार रूम में पहुंच गए. आग पर काबू पाया जा रहा है और घटनास्थल पर लोगों को जाने से रोक दिया गया है. कंपनी ने कहा, ‘‘आग को बुझाने और जगह को खाली कराने में कुछ और घंटे लग सकते हैं.’’उसने कहा कि 24 घंटे तक उपभोक्ताओं को गैस आपूर्ति बाधित हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement