श्री सिंह ने कहा : दिल्ली वाले तय करेंगे कि पार्टी में मेरा रोल क्या होगा. बोकारो समेत राज्य के विकास के लिए जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी उसे पूरा करूंगा. कहा : बजट में सभी वर्ग को उचित जगह दी गयी है. आइएसएम को आइआइटी का दर्जा देकर सरकार ने अपना वादा निभाया है.
Advertisement
समरेश ने किया भाजपा का गुणगान, कहा मैंने भाजपा कब छोड़ी
बोकारो: मैंने भाजपा कब छोड़ी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने न ही मेरा इस्तीफा कबूल किया है, न ही मुङो पार्टी से निष्कासित किया गया है. यह बात बोकारो पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कही. वह रविवार को सेक्टर-4 स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा : दिल्ली वाले […]
बोकारो: मैंने भाजपा कब छोड़ी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने न ही मेरा इस्तीफा कबूल किया है, न ही मुङो पार्टी से निष्कासित किया गया है. यह बात बोकारो पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कही. वह रविवार को सेक्टर-4 स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.
शिबु से बेहतर हेमंत : श्री सिंह ने कहा : सरकार चलाने में हेमंत सोरेन शिबू सोरेन से बेहतर हैं. झारखंड को सिर्फ भाजपा ही विकास के राह पर ला सकती है. विपक्ष की भूमिका में झामुमो बेहतर काम कर सकता है. आइआइटी की मांग पूरी हो गयी, अब कोयलांचल विश्वविद्यालय का सपना भी पूरा होगा. बोकारो को बौद्धिक क्षेत्र बनाना है. कहा : 21 गांव को अतिक्रमण की श्रेणी में रखकर खाली करने के आदेश के पहले बीएसएल को जमीन का मालिकाना हक दिखाना चाहिए. गांव खाली करने के लिए विस्थापित सशंकित नहीं रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement