एटीएम का उद्घाटन जिले के डीसी अमीत कुमार व एसबीआइ पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजीत सूद ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन समारोह में मुख्य महाप्रबंधक श्री सूद ने देश भर के श्रद्धालुओं से निवेदन करते हुए कहा कि किसी भी एसबीआइ एटीएम के माध्यम से दान राशि बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन समिति के खाते में भेज सकते हैं.
Advertisement
अब एटीएम से बाबा मंदिर में दान दे सकेंगे श्रद्धालु
देवघर: अब आम लोग व श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन समिति के खाते में ऑनलाइन दान की राशि जमा कर सकेंगे. यह सुविधा पूरे विश्वभर के एसबीआइ एटीएम में रहेगी. इसके लिये एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर के समीप बैंक द्वारा विशेष एटीएम काउंटर का उद्घाटन किया गया. एटीएम का उद्घाटन जिले के डीसी अमीत कुमार व […]
देवघर: अब आम लोग व श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन समिति के खाते में ऑनलाइन दान की राशि जमा कर सकेंगे. यह सुविधा पूरे विश्वभर के एसबीआइ एटीएम में रहेगी. इसके लिये एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर के समीप बैंक द्वारा विशेष एटीएम काउंटर का उद्घाटन किया गया.
डीसी ने एसबीआइ द्वारा देश-विदेश में रह रहे बाबा के भक्तों के लिये इस विशेष सुविधा मुहैया करने की प्रशंसा की. बताया गया कि दान करने हेतु एटीएम सर्विसेज सेवा में दान के 35वें क्रम को चुन कर राशि बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन के खाते में भेज सकते हैं. कोई भी जानकारी के लिये नजदीकी एसबीआइ की शाखा में संपर्क कर सकते हैं. मौके पर स्टेट बैंक के जीएम किशोर कुमार दास ने कहा कि श्रद्धालुओं के दान देने के लिए एटीएम की सुविधा बहाल की गयी है. देश के सभी 50 हजार एटीएम को जोड़ दिया गया है.
मौके पर पटना मंडल एसबीआइ के प्रबंधक केके दास, देवघर अंचल के उपमहाप्रबंधक प्रवीण कुमार शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, एलडीएम देवलाल राम, हिमांशु शेखर, संजय सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बीके झा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement